ETV Bharat / state

लखनऊ की तहजीब शर्मसार! समिट बिल्डिंग में फिर जमकर चले लात जूते, नशे में धुत युवकों का काटा बवाल, VIDEO - Fighting again in Summit Building - FIGHTING AGAIN IN SUMMIT BUILDING

लखनऊ की समिट बिल्डिंग में रहने वाले लोग आए दिन अपनी हरकतों से शहर की तहजीब को तार तार करते रहते हैं. ताजा वायरल वीडियो में एक बार फिर बिल्डिंग में जमकर लात जूते बेल्ट चलते दिख रहे हैं.

Fighting again in Summit Building
समिट बिल्डिंग में फिर मारपीट
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 8:04 PM IST

अदब के शहर में बेअदबी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की समिट बिल्डिंग में लोगों ने एक बार फिर से बवाल काटा है. शनिवार को विभूतिखण्ड समिट बिल्डिंग का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें समिट बिल्डिंग के अंदर चप्पल जूते और बेल्ट चलाते युवक दिख रहे हैं. शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर ये युवक हंगामा कर रहे हैं. एक दूसरे को अपशब्द कह रहे हैं. लखनऊ की तहजीब को तार तार कर रहे हैं. इन युवकों को न तो अपनी सोसाइटी की फिक्र है और न ही पुलिस का खौफ.

विवादों का घर है समिट बिल्डिंग:बता दें कि, समिट बिल्डिंग हमेशा से ही विवादों में रहा है. लगातार होते विवादों को देखते यहां पुलिस चौकी भी बनाई गई. लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. पुलिस घटनाओं में सिर्फ तमाशबीन बनी रहती है. हालात यह है कि रात 11 बजे पुलिसकर्मी बिल्डिंग में आते तो हैं, लेकिन उनके रहने का कोई असर क्लब मालिक या वहां आने वालों पर नहीं पड़ता है. यहां कोई ऐसा दिन नहीं, जब विवाद न होता हो.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्टिव: यह पहला मामला नहीं है जब समिट बिल्डिंग में मारपीट की घटना हुई हो. आए दिन शराब पीने के बाद युवक युवतियां इस तरह की हरकत करते हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, नशे की हालत में युवक एक दूसरे को बेल्ट और जूतों से मार रहे हैं. विभूतिखंड थाना इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :भाजपा विधायक की बहन से मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - BJP MLA Bambalal Diwakar

अदब के शहर में बेअदबी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की समिट बिल्डिंग में लोगों ने एक बार फिर से बवाल काटा है. शनिवार को विभूतिखण्ड समिट बिल्डिंग का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें समिट बिल्डिंग के अंदर चप्पल जूते और बेल्ट चलाते युवक दिख रहे हैं. शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर ये युवक हंगामा कर रहे हैं. एक दूसरे को अपशब्द कह रहे हैं. लखनऊ की तहजीब को तार तार कर रहे हैं. इन युवकों को न तो अपनी सोसाइटी की फिक्र है और न ही पुलिस का खौफ.

विवादों का घर है समिट बिल्डिंग:बता दें कि, समिट बिल्डिंग हमेशा से ही विवादों में रहा है. लगातार होते विवादों को देखते यहां पुलिस चौकी भी बनाई गई. लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. पुलिस घटनाओं में सिर्फ तमाशबीन बनी रहती है. हालात यह है कि रात 11 बजे पुलिसकर्मी बिल्डिंग में आते तो हैं, लेकिन उनके रहने का कोई असर क्लब मालिक या वहां आने वालों पर नहीं पड़ता है. यहां कोई ऐसा दिन नहीं, जब विवाद न होता हो.

वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्टिव: यह पहला मामला नहीं है जब समिट बिल्डिंग में मारपीट की घटना हुई हो. आए दिन शराब पीने के बाद युवक युवतियां इस तरह की हरकत करते हैं. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि, नशे की हालत में युवक एक दूसरे को बेल्ट और जूतों से मार रहे हैं. विभूतिखंड थाना इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :भाजपा विधायक की बहन से मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस - BJP MLA Bambalal Diwakar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.