गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की भतीजी और अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर आज विराम लग गया है. अब अफजाल अंसारी ही गाजीपुर से इंडी गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे. बता दें कि सपा ने अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत को फार्म AB जारी किया था. दोनों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था.
नुसरत समाजवादी पार्टी की सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी थीं. नुसरत ने 2 सेट में समाजवादी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया था. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी दो सेट में नामांकन किया था. वहीं, अफजाल अंसारी ने 4 सेट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद नुसरत अंसारी के समाजवादी पार्टी के तौर पर दाखिल किये गये दोनों नामांकन खारिज कर दिये गये हैं. नुसरत अंसारी अब निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगी. जबकि उनके पिता अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे.
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि लोकसभा सीट से 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था. जिनमें से 14 प्रत्याशियों के नामांकन को खारिज हो गया. अब 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के नियमों के अनुसार यदि मुख्य प्रत्याशी का पर्चा स्वीकृत हो जाता है तो सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी का पर्चा स्वतः खारिज हो जाता है. हमने नुसरत अंसारी को इस बात से अवगत करा दिया है और उनका साइन भी करा लिया है. अब समाजवादी पार्टी में मुख्य प्रत्याशी अफजाल अंसारी हैं.
इसे भी पढ़ें-बुलडोजर-कुर्की की कार्रवाई के बावजूद डबल हो गई अफजाल अंसारी की संपत्ति, बेटी नुसरत भी 6 करोड़ की मालिकन