बाराबंकी : जिले के एक कॉलेज में सामूहिक नकल के वायरल वीडियो को डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति ने गम्भीरता से लिया है. कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने पूरे मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया है. साथ ही कॉलेज में दो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं, जिनकी निगरानी में पूरी परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी.
छात्र ने ही बनाया था वीडियो
मंगलवार को सामूहिक नकल का एक वीडियो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया. यह वीडियो एक स्टूडेंट ने ही बनाया था. इस मामले में कार्यवाही के लिए बुधवार को वीडियो वायरल करने वाले स्टूडेंट ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी दिया. टीआरसी लॉ कॉलेज में त्रिवर्षीय एलएलबी के पांचवें सेमेस्टर के छात्र शिवम सिंह का आरोप है कि वह 21 फरवरी को जब अपना प्रवेश पत्र लेने गया तो वहां के प्रिंसिपल ने उसे ऑफिस में बुलाकर नकल करवाने के लिए रुपये मांगे. शिवम ने रुपये देने से मना कर दिया. आरोप है कि उसे एडमिट कार्ड नही दिया गया. बीती 26 फरवरी को वह फिर कॉलेज गया तो उससे कहा गया कि परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना, वहां प्रवेश पत्र मिल जाएगा. मंगलवार को जब वह परीक्षा केंद्र सिटी लॉ कॉलेज पहुंचा तो उसका प्रवेश पत्र नहीं था. उसने देखा कि कमरे में गाइड रखकर नकल हो रही है. उसने फेसबुक पर सामूहिक नकल का वीडियो वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल हुआ तो मचा हड़कंप
वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस मामले को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने गंभीरता से लिया है. कुलपति ने पूरे मामले की जांच के लिए एक द्विसदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस कमेटी में यूनिवर्सिटी के विधि संकायाध्यक्ष प्रो. ए.के राय एवं पर्यावरण विज्ञान के प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला को नामित किया गया है. यही नहीं कुलपति ने नकल विहीन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सिटी लाॅ कालेज में दो पर्यवेक्षक तैनात किए हैं. इनकी निगरानी में 29 से लेकर 05 मार्च तक दो पालियों की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में हो रही है, जिसकी सचलदल द्वारा सघन तलाशी कराई जा रही है. यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी विजेन्दू चतुर्वेदी ने बुधवार को प्रेसनोट जारी कर यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें : बकाया मांगने पर की थी हत्या, दो भाइयों और पिता को 10-10 साल का कारावास