उदयपुर : उदयपुर में चाकूबाजी की घटना के चार दिन बाद सोमवार को फिर से रौनक लौट आई. रक्षाबंधन के पर्व पर शहर के बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली तो दुकानों में महिलाएं व अन्य लोग खरीदारी करते नजर आए. फिलहाल स्थिति सामान्य है. वहीं, दूसरी ओर चाकूबाजी में जख्मी युवक का एमबी अस्पताल में इलाज जारी है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि जख्मी युवक का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर बना हुआ है.
व्यापारियों के चेहरे पर लौटी खुशी : रक्षाबंधन के मौके पर राखी की दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों के चेहरों पर सोमवार को खुशी देखने को मिली है. भारी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे. वहीं, बीते चार दिनों से चाकूबाजी की घटना के कारण शहर की दुकानें बंद रही तो कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ होने के कारण स्थानीय लोग व व्यवसायी घबराए हुए थे. इधर, विवाद के हालात को देखते हुए शासन प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी थी. वहीं, अब उदयपुर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
इसे भी पढ़ें - घायल युवक से मिलने पहुंचे सीपी जोशी बोले-सरकार और जनप्रतिनिधियों ने सही समय पर संभाला - CP Joshi meet the injured youth
उदयपुर एसपी ने कही ये बात : उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर में चारों और शांति है. आज सावन का अंतिम सोमवार है. इसके साथ ही रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और हर्षोल्लास के साथ त्योहार को मनाएं. एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार बाजार इलाकों में गश्त कर रहे हैं, ताकि कहीं भी किसी प्रकार की अशांति न हो.
जिस मकान को सरकार ने तोड़ा उसके मालिक का वीडियो हो रहा वायरस : वहीं, घटना के बाद भजनलाल सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने का काम किया, लेकिन आरोपी युवक किराए के मकान में रखता था. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मकान मालिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में मकान मालिक अपील करते नजर आ रहा है कि उनकी शिकायत है कि मकान तोड़ने से पहले उन्हें बताया नहीं गया.
साथ ही उसे यह भी पता नहीं था कि किस वजह से उनके मकान को तोड़ गया. उसे केवल मकान से बाहर निकलने के लिए कहा गया. मकान मालिक ने कहा कि आरोपी उनका केवल किराएदार था. उससे उनका कोई रिश्ता नहीं है. अब मकान मालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.