रायपुर: फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माता निर्देशक इस बार फिर एक तगड़ी फिल्म बस्तर के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं. फिल्म मेकर्स ने बस्तर का टीजर रिलीज कर दिया है. द केरल स्टोरी से अपनी अदा का लोहा मनवाने वाली अदा शर्मा इस बार फिल्म बस्तर में भी लीड रोल में नजर आएंगी. पूरी फिल्म नक्सलवाद और उससे जुड़ी समस्याओं पर आधारित है. फिल्म में अदा शर्मा कमांडो के गेटअप में प्रभावशाली लग रही हैं. बस्तर के घने जंगलों में वो अपने साथियों के साथ नक्सलियों से दो दो हाथ करते नजर आएंगी. फिल्म में अदा शर्मा एक आईपीएस पुलिस अफसर का रोल निभा रही हैं. फिल्म की पूरी कहानी वामपंथ और उससे उपजने वाले खतरों को लेकर बुनी गई है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सुदीप्तो सेन और उसे प्रोड्यूस कर रहे हैं विपुल शाह. द केरल स्टोरी में भी तीनों की तिकड़ी ने कमाल की कैमेस्ट्री दिखाई थी.
फिल्म बस्तर का ट्रेलर रिलीज: नक्सलवाद पर आधारित फिल्म बस्तर का ट्रेलर रिलीज होते ही सियासी पारा गर्माने की उम्मीद बढ़ गई है. फिल्म के जरिए वामपंथ और उसकी विचारधारा पर गहरा चोट फिल्म के जरिए किया गया है. एक मिनट 16 सेकेंड के ट्रेलर में जो संवाद और सीन दिखाए गए हैं उसमें नक्सलियों के हमदर्द पर जोरदार प्रहार किया गया है. फिल्म के निर्माता निर्देशक का दावा है कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म के टीजर में ये बताया गया है कि जब बस्तर में 76 जवान शहीद हुए तब एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इस बात का जश्न मनाया जा रहा था. फिल्म के जरिए ये बताने की भी कोशिश की गई है कि वामपंथी हिंसा और उस हिंसा को आगे बढ़ाने वाले बुद्धिजीवी समाज के लिए कितने खतरनाक होते हैं.
फिल्स से गर्माएगा सियासी पारा: फिल्म को लेकर जो संवाद इस्तेमाल किए गये हैं उसको लेकर सियासी पारा जरूर गर्मा सकता है. फिल्म में सीधे सीधे नक्सलवाद को एक खास विचारधारा से जोड़कर दिखाया गया है. फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जिस तरह से विवाद बढ़ा था उसी तरह से इस फिल्म को लेकर भी विवाद गहरा सकता है.