नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में गुरुवार को हड़ताल खत्म होने के बाद आज पहले दिन ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब सेवाएं शुरू हो गई हैं. राजधानी के सभी बड़े अस्पतालों लोकनायक, जीटीबी, जीबी पंत, गुरू नानक आई केयर, डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी , दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान, राम मनोहर लोहिया और लाल बहादुर शास्त्री सहित सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी में ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. साथ ही मरीजों को देखा भी गया.
11 दिन की हड़ताल के बाद एम्स में शुरू हुई सर्जरी-लैब सेवाएं
दिल्ली के AIIMS अस्पताल में लगभग 11 दिनों तक चली हड़ताल को बृहस्पतिवार को जरनल बॉडी मीटिंग के बाद समाप्त किया गया और डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट के हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने की अपील को मान लिया. हड़ताल खत्म होने के बाद AIIMS में पहले की तरह तमाम डिपार्टमेंट्स, सेवाएं और ओपीडी सुचारु रुप से चल रही हैं. लैब की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने कहा कि हमें आज अस्पताल में इलाज कराने में कोई समस्या नहीं आई बड़ी आसानी के साथ हमने अपना चेकअप और इलाज करवाया कुछ लोगों ने बताया कि आज डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं लेकिन शुक्रवार के दिन भीड़ काफी अधिक रही.
कहीं मरीजों की भीड़, कहीं रही संख्या कम
हालांकि हड़ताल खत्म होने के बाद पहले दिन कुछ अस्पतालों में कम मरीज पहुंचे तो वहीं कुछ अस्पतालों में मरीजों की संख्या ठीक रही. इस दौरान अस्पतालों में इलेक्टिव सर्जरी भी शुरू की गईं. जिन मरीजों को हड़ताल के बीते हुए 11 दिनों में किसी दिन की तारीख दी गई थी उन मरीजों में से आज कुछ की सर्जरी की गई. वहीं लैब में भी आज ओपीडी में आए मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए. साथ ही पुराने जो भी मरीज आए थे उनको उनकी रिपोर्ट्स भी सौंपी गई.
लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि आज सभी रेजीडेंट डॉक्टरों ने अपनी अपनी ड्यूटी ज्वाइन करके ओपीडी लैब और सर्जरी में काम शुरू कर दिया. इसके बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को देखा गया और सर्जरी भी की गई. इसी तरह इहबास हॉस्पिटल में भी आज अच्छी संख्या में मरीज पहुंचे और उन्हें ओपीडी में देखकर डॉक्टरों ने दवाइयां लिखी और दवाई वितरण काउंटर से उन्हें दवाइयां भी दी गई. अन्य अस्पतालों की तुलना में इहबास में आज अच्छी संख्या में मरीज पहुंचे थे. हालांकि सामान्य दिनों में जितनी मरीजों की संख्या रहती है उससे संख्या थोड़ा कम थी. लेकिन, फिर भी दो से तीन हजार मरीज आज अस्पताल की ओपीडी में दिखाने पहुंचे. बता दें कि इहबास मानसिक रोगियों और न्यूरो संबंधी समस्याओं का अस्पताल है. इसलिए यहां पर मनोरोग की दिल्ली की सबसे बड़ी ओपीडी चलती है. यहां दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. कुछ मरीज हरियाणा से भी आते हैं. इसी तरह राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी स्थिति ठीक रही. हालांकि यहां काफी कम मरीज आए. उनको ओपीडी में देखा गया.
कैंसर संस्थान में भी चिकित्सा सेवाएं सुचारू रही. इसी तरह ज़ीटीबी और डॉक्टर हेडगेवार आरोग्य संस्थान में भी मरीजों की संख्या ठीक रही. यहां भी ओपीडी सहित सभी सेवाएं सुचारू रहीं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में आज से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं, डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल
ये भी पढ़ें- दिल्ली एम्स और RML हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, बोले- मरीजों की देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता