रांची: रिम्स में बीटेक स्टूडेंट की मौत के बाद हंगामा. शनिवार रात रूपेश ओझा नाम के छात्र को रिम्स में भर्ती कराया गया था. बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ाई करता था रूपेश. परिजनों का आरोप है कि कॉलेज में मारपीट के बाद मौत हुई है. मरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हजारीबाग का मूल निवासी था मृतक छात्र रूपेश कुमार ओझा. रांची के कमड़े में रहकर पढ़ाई करता था. पोस्टमार्टम से पहले परिजन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के बाहर हंगामा कर रहे हैं. हंगामा कर रहे परिजनों की मांग है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय तरीके से जांच की जाए. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाए.
रविवार को राजधानी के रिम्स अस्पताल में बीटेक के एक छात्र की मौत के बाद घंटों तक हंगामा देखने को मिला. घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि रूपेश कुमार ओझा बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ाई करता था. मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है. प्रबंधन अपनी गलतियों को छिपाने का प्रयास कर रहा है, इसीलिए आनन फानन में प्रबंधन ने मौत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं, मृतक छात्रा के मित्र अभिषेक कुमार ने बताया कि रूपेश कुमार ओझा एक अच्छे व्यवहार का छात्र था. उसकी किसी से लड़ाई नहीं होती थी, लेकिन इसके बावजूद भी उसके साथ कोई मारपीट करता है तो निश्चित रूप से कॉलेज प्रबंधन के लोगों को जांच करने की आवश्यकता है.
इस मामले में कॉलेज के डीन ने बताया कि रूपेश को कल देर शाम अचानक दर्द हुआ था और उसे मिर्गी जैसे दौरे भी आए थे. जैसे ही उसकी हालत उसके सहपाठियों ने देखी उसे तुरंत ही एंबुलेंस को फोन किया और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही रूपेश कुमार ओझा की मौत हो गई थी.
फिलहाल परिजन पूरे मामले का उच्च स्तरीय जांच करने की मांग कर रहे हैं. रिम्स के ट्रामा सेंटर में घंटों तक हंगामा करने के बाद परिजनों को आश्वासन दिया गया कि यदि मृतक छात्र साथ कुछ भी गलत हुआ होगा तो निश्चित रूप से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
रिम्स में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच मारपीट, इलाज में लापरवाही का आरोप