रायपुर: लोकसभा चुनाव में मिली जोरदार सफलता के बाद बीजेपी सांसद दल की बैठक हुई. बैठक में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मिली सफलता पर विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही पार्टी ने पार्टी के आगामी कार्ययोजना को लेकर भी मंथन किया. बैठक में सीएम साय और बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल हुए. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव मे ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई. नौतपा के दौरान जिस तरह से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पसीना बहाया उसका फायदा पार्टी को मिला. हम 11 सीटों में से दस सीट जीतने में कामयाब रहे. एक सीट पर हार का सामना करना पड़ा. - नितिन नबीन, प्रदेश प्रभारी, बीजेपी
11 सीटों पर कमल खिलाने का वादा था. हमने दस सीटों पर जीत दर्ज की. पिछली बार से एक सीट हम ज्यायदा जीते. भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार की तरह ही काम करती है. हम आगे भी इसी समन्वय के साथ काम करते रहेंगे. मोदी की गारंटी पर जनता ने भरोसा किया. हम सबको मिलकर इस गारंटी को पूरा करना है. ईवीएम पर जो कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है वो जीतने के बाद नहीं सुनाई पड़ती. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की अहम बैठक: लोकसभा में जीत हासिल करने के बाद पहली बैठक में पहुंचे बीजेपी नेताओं ने पार्टी के आगामी कैलेंडर वर्क पर भी चर्चा की. बैठक में पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं पर भी चर्ची की. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लंबे वक्त तक आचार संहिता लागू रही. आचार संहिता लागू करने के चलते विकास योजनाओं का काम बंद रहा. आचार संहिता खत्म होने के बाद चल रहे विकास योजनाओं पर भी पार्टी ने चर्चा की. योजनाओं का लाभ जनता को सही तरीके से मिले इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की.
मोदी और राज्य सरकार की गारंटी पर भी हुई बात !: साय सरकार के बने छह महीने हो चुके हैं. पार्टी ने मोदी की गारंटी साय सरकार के जनता के साथ किए वादों पर भी चर्ची की. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की गांरटी छत्तीसगढ़ में जीत का बड़ा कारण रही थी. महतारी वंदन से लेकर आयुष्मान भारत कार्ड तक चुनावों में बड़ा मुद्दा बना. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा भी मिला. पार्टी चाहती है कि जनता से किए वादे पूरे हों और सरकार को लेकर जनता के बीच अच्छा मैसेज जाए.