कोटा : शहर में जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. यूआईटी और नगर निगम की टीमें अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. इसी के साथ कोटा सिटी पुलिस ने एक आदेश निकाला है, जिसके तहत दोबारा अतिक्रमण होने पर संबंधित थाने को जिम्मेदार माना जाएगा, इसीलिए लगातर पुलिस को बाजार में अतिक्रमण रोकने के लिए गश्त करने की निर्देश दिए गए हैं.
दोबारा नहीं हो अतिक्रमणः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के जारी किए गए आदेश के अनुसार उन्हें नगर निगम से पत्र मिला था कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा लोग अतिक्रमण करने लग गए हैं. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस की चेतक, मोबाइल, सिग्मा, कैट के अलावा गश्ती दलों व टीमों को निगरानी रखने के लिए कहा है. साथ ही हिदायत दी है कि दोबारा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के निर्देशन में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, अधिकारियों को लगाई फटकार
कई इलाकों में दोबारा आकर जम गए : एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के आदेश के अनुसार यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाकर पीली लाइनिंग की जा रही है, लेकिन कुछ लोग दोबारा अस्थाई रूप से ठेले व दुकानदार पीली लाइनिंग से आगे बढ़कर अतिक्रमण कर रहे हैं. इस पीली लाइन के आगे कोई भी अतिक्रमी न आएं, ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया है. बता दें कि विज्ञान नगर में एयरपोर्ट के सामने लगने वाले सभी ठेले, धान मंडी स्थित सब्जी मंडी, नयापुरा, स्टेशन, महावीर नगर, दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी व विज्ञान नगर और बोरखेड़ा में दोबारा अतिक्रमी आकर जम गए है.