ETV Bharat / state

मोदी का जबरा फैन; बनारस के संकट मोचन मंदिर में 41 लाख के तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए, तीसरी बार PM बनने की मांगी थी मन्नत - 3 golden crowns offered in temple - 3 GOLDEN CROWNS OFFERED IN TEMPLE

मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की मन्नत पूरी होने पर बनारस के अरविंद सिंह ने 41 लाख रुपये के तीन सोने के मुकुट संकटमोचन मंदिर के राम दरबार में भेंट किए.

बनारस के संकट मोचन में 41 लाख के तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए गए.
बनारस के संकट मोचन में 41 लाख के तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए गए. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 12:25 PM IST

वाराणसी : बनारस में पीएम मोदी के प्रशंसकों की कमी नहीं. वाराणसी ही उनका संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में जब मोदी तीसरी बार पीएम बने तो पूरी काशी झूम उठी थी. इसी बनारस में पीएम मोदी का एक ऐसा जबरा फैन भी है, जिसने उनके पीएम बनने की मन्नत मांगी. इच्छा पूरी होने के बाद मंदिर में बेशकीमती भेंट अर्पित की. जी हां, हम बात कर रहे हैं काशी के अरविंद सिंह की. सोमवार को अरविंद ने संकटमोचन मंदिर के राम दरबार में तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए. इनकी कीमत 41 लाख रुपये बताई गई है.

बनारस के संकट मोचन में 41 लाख के तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए गए. (Video Credit; ETV Bharat)

2019 में भेंट किया था सवा किलो सोने का मुकुट: पेशे से पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह संकटमोचन मंदिर में पहुंचे तो प्रोफेसर रामचंद्र पांडेय के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया. इसके बाद राम दरबार में उन्होंने स्वर्ण मुकुट अर्पित किए. अरविंद सिंह ने 2019 में भी संकट मोचन मंदिर को सवा किलो वजन का सोने का मुकुट अर्पित किया गया था. इस बार आधा किलो से ज्यादा वजन के तीन सोने के मुकुट प्रभु श्री राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण को अर्पित किए गए हैं, जिनकी कीमत 41 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है.

तीसरी बार पीएम बनने की मांगी थी मन्नत: डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि अगर मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वेसंकटमोचन मंदिर के राम दरबार में स्वर्ण मुकुट भेंट करेंगे. उनका संकल्प पूरा हुआ तो वे सोने के मुकुट लेकर मंदिर भेंट करने पहुंचे. कहते हैं कि सनातन की रक्षा के साथ साथ इस देश को मजबूत करने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया है. काशी के साथ देश के विकास के लिए उन्होंने जो कुछ किया, उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

6 कारीगरों ने 90 दिन में बनाया मुकुट: अरविंद ने बताया कि इस मुकुट को तैयार करने के लिए वाराणसी के ही कारीगरों को लगाया गया था. 6 कारीगरों ने 90 दिनों की मेहनत के बाद इस आधा किलो से ज्यादा वजन के 3 स्वर्ण मुकुट को तैयार किया है. जिसमें एक प्रभु श्री राम, दूसरा माता सीता और तीसरा भगवान लक्ष्मण को पहनाया जाएगा.

पीएम के 74वें जन्मदिन पर 74 किलो लड्डू वितरित: अरविंद सिंह ने कहा कि मैं एक छोटा सा आदमी हूं. अपने तरीके से राष्ट्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पाता हूं तो भक्ति के माध्यम से राष्ट्र को शक्ति देने की कोशिश कर रहा हूं. इस अवसर पर संकट मोचन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी सपन्न हुआ और उपस्थित भक्तों को मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष में 74 किलो लड्डू प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया. इस अवसर पर पूरे संकट मोचन मंदिर को भव्य फूल मालाओं से सजाकर आकर्षक रूप प्रदान किया गया.

पीएम के लिए अखंड रामायण : इसके पूर्व पत्रकारपुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबे जीवन की प्रार्थना भगवान हनुमान से की गई. संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर को फूल मालाओं से सजाकर माहौल को पूरा भक्ति मय बना दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने भी केक काटकर पीएम मोदी के लिए प्रार्थना की. पाठ की पूणाहुति के पश्चात देश की सुख समृद्धि के लिए हवन किया गया. कार्यक्रम के निमित्त आयोजित विशाल भंडारे में कल दिनांक 17 सितंबर को लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें : पटरी पर उतरी यूपी की 10वीं वंदे भारत; हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 7 घंटे में पहुंचेगी ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी - Agra Varanasi Vande Bharat

वाराणसी : बनारस में पीएम मोदी के प्रशंसकों की कमी नहीं. वाराणसी ही उनका संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में जब मोदी तीसरी बार पीएम बने तो पूरी काशी झूम उठी थी. इसी बनारस में पीएम मोदी का एक ऐसा जबरा फैन भी है, जिसने उनके पीएम बनने की मन्नत मांगी. इच्छा पूरी होने के बाद मंदिर में बेशकीमती भेंट अर्पित की. जी हां, हम बात कर रहे हैं काशी के अरविंद सिंह की. सोमवार को अरविंद ने संकटमोचन मंदिर के राम दरबार में तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए. इनकी कीमत 41 लाख रुपये बताई गई है.

बनारस के संकट मोचन में 41 लाख के तीन स्वर्ण मुकुट भेंट किए गए. (Video Credit; ETV Bharat)

2019 में भेंट किया था सवा किलो सोने का मुकुट: पेशे से पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह संकटमोचन मंदिर में पहुंचे तो प्रोफेसर रामचंद्र पांडेय के नेतृत्व में वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया. इसके बाद राम दरबार में उन्होंने स्वर्ण मुकुट अर्पित किए. अरविंद सिंह ने 2019 में भी संकट मोचन मंदिर को सवा किलो वजन का सोने का मुकुट अर्पित किया गया था. इस बार आधा किलो से ज्यादा वजन के तीन सोने के मुकुट प्रभु श्री राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण को अर्पित किए गए हैं, जिनकी कीमत 41 लाख रुपए से ज्यादा बताई जाती है.

तीसरी बार पीएम बनने की मांगी थी मन्नत: डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि अगर मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वेसंकटमोचन मंदिर के राम दरबार में स्वर्ण मुकुट भेंट करेंगे. उनका संकल्प पूरा हुआ तो वे सोने के मुकुट लेकर मंदिर भेंट करने पहुंचे. कहते हैं कि सनातन की रक्षा के साथ साथ इस देश को मजबूत करने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया है. काशी के साथ देश के विकास के लिए उन्होंने जो कुछ किया, उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

6 कारीगरों ने 90 दिन में बनाया मुकुट: अरविंद ने बताया कि इस मुकुट को तैयार करने के लिए वाराणसी के ही कारीगरों को लगाया गया था. 6 कारीगरों ने 90 दिनों की मेहनत के बाद इस आधा किलो से ज्यादा वजन के 3 स्वर्ण मुकुट को तैयार किया है. जिसमें एक प्रभु श्री राम, दूसरा माता सीता और तीसरा भगवान लक्ष्मण को पहनाया जाएगा.

पीएम के 74वें जन्मदिन पर 74 किलो लड्डू वितरित: अरविंद सिंह ने कहा कि मैं एक छोटा सा आदमी हूं. अपने तरीके से राष्ट्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं ज्यादा कुछ नहीं कर पाता हूं तो भक्ति के माध्यम से राष्ट्र को शक्ति देने की कोशिश कर रहा हूं. इस अवसर पर संकट मोचन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी सपन्न हुआ और उपस्थित भक्तों को मोदी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष में 74 किलो लड्डू प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया. इस अवसर पर पूरे संकट मोचन मंदिर को भव्य फूल मालाओं से सजाकर आकर्षक रूप प्रदान किया गया.

पीएम के लिए अखंड रामायण : इसके पूर्व पत्रकारपुरम स्थित संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का पाठ किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबे जीवन की प्रार्थना भगवान हनुमान से की गई. संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर को फूल मालाओं से सजाकर माहौल को पूरा भक्ति मय बना दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने भी केक काटकर पीएम मोदी के लिए प्रार्थना की. पाठ की पूणाहुति के पश्चात देश की सुख समृद्धि के लिए हवन किया गया. कार्यक्रम के निमित्त आयोजित विशाल भंडारे में कल दिनांक 17 सितंबर को लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें : पटरी पर उतरी यूपी की 10वीं वंदे भारत; हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 7 घंटे में पहुंचेगी ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी - Agra Varanasi Vande Bharat

Last Updated : Sep 18, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.