शिमला: हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद जैसे चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है, वैसे ही नशे का प्रचलन बढ़ गया है. पुलिस आए दिन नशे के समान के साथ लोगों को पकड़ रही है. पुलिस ने जहां भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं वहीं शराब भी भारी संख्या में जब्त किए है. आचार संहिता लगने के बाद अब तक 60 लाख से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं. वहीं 26 लाख से अधिक की शराब भी पकड़ी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूर्ण किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रदेश में स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है.
प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लागू होने के पश्चात 30 मार्च तक 02 सप्ताह के भीतर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग द्वारा 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब और मादक पदार्थों को जब्त कर लिया गया है. जिसमें NDPS Act के अधीन 80 केस दर्ज किए गए हैं और 14.11 लाख रुपये की 7.05 किलोग्राम चरस, 46.18 लाख रुपये की 659.75 ग्राम हेरोइन, 6 हजार की 6.08 ग्राम स्मैक, 28,170 नशीली दवाइयां 676 ग्राम अफीम जब्त की गई है.
इसके अतिरिक्त उत्पाद शुल्क अधिनियम के अंर्तगत 248 अभियोग दर्ज किए गए हैं. जिसमें 11.76 लाख रुपये की 3921.712 लीटर देसी शराब, 14.65 लाख की 2093.65 लीटर अंग्रेजी शराब, 95 हजार की 475 लीटर बीयर और 89 हजार की 598 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त 82,082 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में जारी लाइसेंसी हथियार को जमा करवाने के लिए समस्त जिलों में अभियान चलाया गया है. जिसके अंर्तगत प्रदेश भर में जारी कुल 1,00,403 लाइसेंसी हथियार में से 36,587 (39%) को जमा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:जिला कांगड़ा में सबसे अधिक लाइसेंसी हथियार, अब तक इतने Weapon कराए गए जमा - licensed weapons in Kangra