ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन गिरफ्तार: झारखंड में जारी हुआ हाई अलर्ट, सभी जिलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

High alert in Jharkhand. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने और गिरफ्तार होने के बाद झारखंड में हाई अलर्ट जारी हो गया है. सभी जिलों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

High alert in Jharkhand
High alert in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 31, 2024, 10:37 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबरों के बीच राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बढ़ाई गई सतर्कता: पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि हुई. वैसे ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह संदेश भेजा गया कि वे अपने-अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के हर जिले में विभिन्न संवेदनशील चौक चौराहों पर पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है.

सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात: मिली जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारी निर्देश मिलने के बाद वैसे जिले जहां झामुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गई है वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर यह भी निर्देश दिया गया है कि धारा 144 लागू करें.
निर्देश जारी होने के बाद झारखंड के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. सभी पुलिस कप्तानों ने अपने-अपने जिलों में पुलिस अफसरों के साथ विशेष बैठक कर सतर्कता बरतने को लेकर रणनीति भी तैयार की है.

राजधानी में भी सुरक्षा बढ़ी: वहीं दूसरी तरफ झारखंड की राजधानी रांची में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें-

ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, ले गई अपने साथ, जाने क्या है किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के नियम

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबरों के बीच राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

बढ़ाई गई सतर्कता: पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर की पुष्टि हुई. वैसे ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह संदेश भेजा गया कि वे अपने-अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के हर जिले में विभिन्न संवेदनशील चौक चौराहों पर पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है.

सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात: मिली जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारी निर्देश मिलने के बाद वैसे जिले जहां झामुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गई है वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर यह भी निर्देश दिया गया है कि धारा 144 लागू करें.
निर्देश जारी होने के बाद झारखंड के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. सभी पुलिस कप्तानों ने अपने-अपने जिलों में पुलिस अफसरों के साथ विशेष बैठक कर सतर्कता बरतने को लेकर रणनीति भी तैयार की है.

राजधानी में भी सुरक्षा बढ़ी: वहीं दूसरी तरफ झारखंड की राजधानी रांची में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है. सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें-

ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, ले गई अपने साथ, जाने क्या है किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के नियम

जानें कौन हैं चंपई सोरेन, जो होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे नए सीएम, गुरुवार को शपथ ग्रहण संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.