नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए आप सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. संजय सिंह छह महीने बाद जेल से बाहर आएंगे. संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल ने पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि हमारा संघर्ष जारी है. जब तक हमारे तीनों भाई बाहर नहीं आ जाते तब तक हम कोई जश्न नहीं मना रहे हैं. बस न्यायपालिका का धन्यवाद करते हैं. सत्यमेव जयते. उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है. जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बाहर होंगे. देश की और दिल्ली की जनता खुश है.
ये भी पढ़ें: 6 महीने बाद संजय सिंह जेल से 'आजाद', क्यों हुई थी गिरफ्तारी?, कब क्या हुआ, जानिए
वही संजय सिंह की जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है. उनका बेटा पिछले 6 महीने से जेल में बंद था. वह कोर्ट का धन्यवाद करती हैं कि आज उनके बेटे को जमानत मिली है.
बता दें कि आप नेता संजय सिंह पिछले 6 महीने से जेल में बंद थे. कोर्ट ने आज उन्हें जमानत दे दी है. तस्वीर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के सरकारी आवास के बाहर की है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है वे एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती और मदनलाल ने खुशी जताते हुए कहा है कि आज यह साबित हो गया है कि ED ने उन्हें फर्जी मामले में बंद किया था. सुप्रीम कोर्ट ने आज जमानत दे दी. जल्दी ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और हमारे अन्य नेता भी बाहर होंगे. वहीं सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सातों सीटें हारने वाली है. वहीं मदनलाल ने कहा कि आज सत्य की जीत हुई. संजय सिंह के ऊपर जो धाराएं थीं, जो केस था उससे छोटा मामला अरविंद केजरीवाल पर है. उन्हें भी जल्द रिहाई मिलेगी.
ये भी पढ़ें: ED का दावा- संजय सिंह के करीबी को दिया गया 2 करोड़ रुपया, पढ़ें, AAP सांसद के लेफ्ट-राइट हैंड की कहानी
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल