कोरिया: दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरिया पहुंचे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और क्षेत्र के विधायक भैया लाल राजवाड़े ने झुमका डैम में शिकारा बोटिंग का मजा लिया. छत्तीसगढ़ में पहली बार झुमका जलाशय में शिकारा चलाया जा रहा है. जिसका मजा सैलानी उठा सकेंगे.
कोरिया में खुलेगा नालंदा परिसर: झुमका डैम में शिकारा का मजा लेने के बाद सीएम साय ने कोरिया को बड़ी सौगात दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह राजधानी रायपुर में नालंदा परिसर खुला है उसी तरह कोरिया में नालंदा परिसर जल्द खोला जाएगा. जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को अच्छा वातावरण और अच्छी पढ़ाई मिलेगी.
बैकुण्ठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े ने मुख्यमंत्री से विभिन्न विकास कार्यों की मांग भी की. उन्होंने कोरिया को संभाग बनाने, कोरिया में एम्स अस्पताल खोलने और बीएड कॉलेज खोलने का भी आग्रह किया. इस पर सीएम और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम लाल जायसवाल ने बजट में इस बात का ख्याल रखने का आश्वासन दिया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरिया के जिला चिकित्सालय को हाइटेक बनाने की बात कही.
डैम में दिखेगा डल झील सा नजारा, चलेगी पांच शिकारा: कोरिया जिले में बैकुंठपुर में स्थित झुमका जलाशय प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. खासतौर पर इस डैम पर सुबह सूरज उगते और शाम होते ही सूरज की लालिमा अति सुन्दर व मनमोहक नजर आती है. इस डैम में बोट की भी सुविधा है लेकिन अब झुमका जलाशय में कश्मीर की तर्ज पर शिकारा चलाने की व्यवस्था की जा रही है.
शिकारा एक प्रकार की लकड़ी की नाव है जो मुख्यतः जम्मू और कश्मीर में झील में चलाई जाती है. एक सामान्य शिकारे में लगभग 6 लोग बैठ सकते हैं.नाविक इसे पीछे की तरफ से खेता है.