दौसा: बुधवार शाम करीब 4 बजे जिले के मानपुर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर फायरिंग करने का मामला सामने आया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या करने वाला आरोपी मृतक का मौसेरा भाई है. युवक की हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग गया है. वहीं मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए है. साथ ही मौके से बुलेट भी बरामद किया है. जांच के बाद ही मामले की ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी.
पढ़ें: मौत का बदला मौत: 54 साल से चली आ रही दुश्मनी में अब हुई चौथी हत्या, सरेराह मारी गोली
आंख के पास मारी गोली: जानकारी के अनुसार जिले के मानपुर थाने से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 21 पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने जगराम होटल पर बैठकर शराब पी रहे थे. ऐसे में दोनों युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी ने देशी कट्टे से युवक हरिओम गुर्जर पुत्र हरदयाल निवासी पापड़ाकी के आंख के पास गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात के बाद आरोपी उमाशंकर गुर्जर निवासी टुडीयाना देशी कट्टे को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
पढ़ें: खैरथल में दुकान में सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - A youth was shot in Khairthal
होटल पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि वह होटल पर दाल की सब्जी बना रहा था. वहीं दोनों युवक होटल पर बैठकर शराब पी रहे थे. इतने में एक दम से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इस दौरान मौके पर जाकर देखा, तो एक युवक कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा था. वहीं दूसरा युवक देशी कट्टे को मौके पर छोड़कर भाग रहा था.
पुलिस पर सवालिया निशान: वहीं मामले की जानकारी के लिए जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची, तो होटल पर मानपुर थाने के दो पुलिसकर्मी हरिओम और लालाराम मिले. होटल पर दो कर्मचारी भी मिले, जो होटल में पड़ी शराब की बोतलों को ठिकाने लगाने में लगे हुए थे. मौके पर बड़ी संख्या में अवैध शराब की खाली बोतलें मिली. ऐसे में जिले में उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद एक ओर पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं दूसरी ओर मानपुर थाने के पास ही सरेआम शराब तस्करी स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है.