लखनऊ : राजधानी के विकास नगर में पुलिस हिरासत में अमन गौतम की मौत के बाद सभी विपक्षी दलों का मृतक के घर पर जमावड़ा लग रहा है. रविवार के बाद सोमवार को एक बार फिर से सपा सांसद आर के चौधरी अमन की पत्नी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा भिजवाया गया दो लाख का चेक सौंपा. सपा नेता आरके चौधरी ने इस मौके पर कहा कि, जल्द ही अखिलेश यादव भी अमन गौतम के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे.
सोमवार को समाजवादी पार्टी के मोहन लाल गंज से सांसद आरके चौधरी विकास नगर सेक्टर आठ स्थित अमन गौतम के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक की पत्नी रोशनी को आर्थिकट सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक सौंपा. चौधरी ने कहा कि रविवार को परिजनों से मिलने के बाद वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे. उन्होंने कहा कि फौरन पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए. इसके अलावा अखिलेश यादव ने जल्द ही परिजनों से मिलने का भी आवश्वासन दिया है. चौधरी ने कहा कि पुलिस ने गौतम को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और अब झूठी कहानी गढ़ रही है.
दरअसल, शनिवार को जुए की सुचना पर डायल 112 की टीम विकास नगर सेक्टर आठ स्थित भीमराव आंबेडकर पार्क पहुंची थी. जहां पुलिस ने दो युवकों सोनू और अमन गौतम को हिरासत में लिया था. जिसके बाद पुलिस हिरासत में अमन गौतम की मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से अमन की मौत हुई थी. इस मामले में उबाल तब आया जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले को दलित की हत्या से जोड़कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था. इसके बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद, सपा सांसद आरके चौधरी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य दलों के नेताओं का अमन गौतम के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ अमन गौतम मौत मामला: सीसीटीवी में पुलिस के साथ पैदल जाते दिखा अमन और साथी