ETV Bharat / state

फिर एक्टिव हुए बसपा के आकाश; फ्री राशन स्कीम को लेकर बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला - Akash Anand attacks Rahul and BJP - AKASH ANAND ATTACKS RAHUL AND BJP

बसपा के नेशलन कोओर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद फिर आकाश आनंद फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर भाजपा और राहुल गांधी, दोनों पर हमला बोला है.

आकाश आनंद
आकाश आनंद (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 4:50 PM IST

Updated : May 20, 2024, 5:15 PM IST

लखनऊ :बसपा के नेशलन कोओर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद फिर आकाश आनंद फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर भाजपा और राहुल गांधी, दोनों पर हमला बोला है. आकाश ने फ्री राशन को लेकर दोनों को घेरा है.

आकाश ने ट्वीट कर कहा है- 'ये तब भी जनता को गुलाम समझते थे, ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं. एक 5 किलो राशन देकर ढाई लाख की नौकरी खा गया. दूसरा 10 किलो राशन का लालच देकर वोट खाना चाहता है. सावधान रहिएगा'

बता दें कि इसी माह 7 मई को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का फैसला वापस ले लिया था. उन्होंने आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर के पद से भी हटा दिया. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह फैसला पोस्ट किया था.

मायावती ने लिखा था कि आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले साल 10 दिसंबर को भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था. पांच माह बाद ही मायावती ने उन्हें न सिर्फ नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से बल्कि पार्टी के उत्तराधिकारी पद से भी बर्खास्त कर दिया. मायावती ने आकाश को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर 26 राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी.

इससे पहले आकाश को मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. आकाश ने अच्छा रिजल्ट दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि हुआ मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बना दिया था. 10 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बड़ी बैठक में बुआ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद का कंधा ठोका और पीठ थपथपाई थी. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा कर दी कि अब बहुजन समाज पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे. पा

र्टी के उत्तराधिकारी बनने से पहले ही आकाश आनंद की शादी भी हुई थी और उस दौरान बुआ मायावती काफी खुश नजर आई थीं, लेकिन अचानक भतीजे से बुआ इस कदर रुष्ट हुईं कि उसे दोनों पदों से ही हटा दिया.

यह भी पढ़ें :मायावती ने आकाश आनंद को BSP नेशनल कोओर्डिनेटर पद से भी हटाया, उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस - Mayawati On Akash Anand

यह भी पढ़ें :आकाश पर एक्शन से दिखा मायावती का वो सख्त तेवर; नेता, माफिया या बड़ा अफसर, जरा सी चूक पर किसी को नहीं बख्शा - Mayawati Action Against Akash Anand

लखनऊ :बसपा के नेशलन कोओर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद फिर आकाश आनंद फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर भाजपा और राहुल गांधी, दोनों पर हमला बोला है. आकाश ने फ्री राशन को लेकर दोनों को घेरा है.

आकाश ने ट्वीट कर कहा है- 'ये तब भी जनता को गुलाम समझते थे, ये आज भी सबको गुलाम समझते हैं. एक 5 किलो राशन देकर ढाई लाख की नौकरी खा गया. दूसरा 10 किलो राशन का लालच देकर वोट खाना चाहता है. सावधान रहिएगा'

बता दें कि इसी माह 7 मई को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का फैसला वापस ले लिया था. उन्होंने आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर के पद से भी हटा दिया. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह फैसला पोस्ट किया था.

मायावती ने लिखा था कि आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले साल 10 दिसंबर को भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था. पांच माह बाद ही मायावती ने उन्हें न सिर्फ नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से बल्कि पार्टी के उत्तराधिकारी पद से भी बर्खास्त कर दिया. मायावती ने आकाश को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर 26 राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी.

इससे पहले आकाश को मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. आकाश ने अच्छा रिजल्ट दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि हुआ मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बना दिया था. 10 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बड़ी बैठक में बुआ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद का कंधा ठोका और पीठ थपथपाई थी. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा कर दी कि अब बहुजन समाज पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद होंगे. पा

र्टी के उत्तराधिकारी बनने से पहले ही आकाश आनंद की शादी भी हुई थी और उस दौरान बुआ मायावती काफी खुश नजर आई थीं, लेकिन अचानक भतीजे से बुआ इस कदर रुष्ट हुईं कि उसे दोनों पदों से ही हटा दिया.

यह भी पढ़ें :मायावती ने आकाश आनंद को BSP नेशनल कोओर्डिनेटर पद से भी हटाया, उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस - Mayawati On Akash Anand

यह भी पढ़ें :आकाश पर एक्शन से दिखा मायावती का वो सख्त तेवर; नेता, माफिया या बड़ा अफसर, जरा सी चूक पर किसी को नहीं बख्शा - Mayawati Action Against Akash Anand

Last Updated : May 20, 2024, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.