रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप के फुलसूंगा निवासी एक युवक की पिटाई कर घायल कर दिया. परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद आरोपी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी युवक पीड़ित को गोली मारने की बात कह रहा है. साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए चार पिस्टल मंगा लेने की बात कह रहा है. आडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के फुलसुंगा निवासी एक युवक का 9 जुलाई को कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इस दौरान तीन युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की.लेकिन उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद आरोपी युवकों ने 16 जुलाई को एक बार फिर उसकी पिटाई कर दी. जिसमें उसके सिर और चेहरे में चोटें आईं. जिसके बाद परिजनों ने एक बार फिर थाने पहुंचे, आरोप है कि पुलिस ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही मामला आपस में सुलझाने की बात कही.
इस दौरान पीड़ित युवक के दोस्त ने जब आरोपी युवक से बातचीत की तो उसने फोन पर पीड़ित को गोली मारने की धमकी दे डाली. साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए चार पिस्टल मंगाने की बात कही. पुलिस ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि ऑडियो से संबंधित अभी थाने में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-रुद्रपुर में तलवारें लहराकर युवक के साथ की मारपीट, आरोपी तीन भाई गिरफ्तार