रामपुर/हापुड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रदेश के तूफानी दौड़े पर रहे. इस दौरान उन्होंने रामपुर और हापुड़ में जनसभाओं को संबोधित किया. रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगा. वहीं हापुड़ में अमरोहा से प्रत्याशी कंवर सिंह तवंर के लिए जनता से वोट करने की अपील की. दोनों जनसभाओं में सीएम योगी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया.
रामपुर: सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की खास नजर है. इस हाई प्रोफाइल सीट को बीजेपी अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का रामपुर में लगातार आना जाना जारी है. सोमवार को जेपी नड्डा सभा करके गए. और आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के रठौंडा शिव मंदिर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से घनश्याम सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने रामपुर की जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की. सीएम ने कहा कि पहले पाकिस्तान भारत के अंदर कहीं भी विस्फोट कर देता था. और अब हालात यह हैं कि यदि कहीं पर किसी बारूद से पटाखा भी छूट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि हमने नहीं किया है. क्योंकि वह भयभीत हो चुका है. इतना अंतर आया है.
योगी ने कह कि, आपने बदलते हुए भारत को देखा होगा. यहां के लोग दुनिया के तमाम देशों में जाते हैं. कोई ऑस्ट्रेलिया जाता है, कोई कनाडा जाता है, कोई यूके जाता है, कोई यूएस जाता है. आपने देखा होगा 2014 से पहले भारत के पासपोर्ट का सम्मान नहीं था. आज सम्मान बढ़ा है. कारण है मोदीजी के कारण, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं.
हापुड़: हापुड़ जिले के गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिखेडा में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया. जनता से मुख्यमंत्री योगी ने अमरोहा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए वोट करने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा की विकास के बड़े- बड़े कार्य हो रहे हैं. बेटी और व्यापारी दोनों को सुरक्षा मिल रही है. आस्था का भी सम्मान हो रहा है. जब गलत लोगों को चुनते थे. खेत से फसल भी कटवा देते थे. आज सबको बिना भेदभाव के बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि, पिछली बार एक गलती रह गई थी. जो सांसद यहां से बना. उसको भारत माता की जय कहने में भी शर्म महसूस होती थी. मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में देश के अंदर जो परिवर्तन हुआ है. दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है.