रांची: राजधानी रांची के बीएसएनएल कार्यालय के स्टोर सेंटर में लगी आग पर अग्निशमन विभाग के 25 से अधिक दमकलों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार काबू पा लिया. स्टोर सेंटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात बताई जा रही है.
रामगढ़ से मंगवाने पड़े दमकल के वाहन
रांची के जुमार नदी के पास स्थित बीएसएनएल के स्टोर सेंटर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी की 25 से अधिक दमकलों को आग पर काबू पाने के लिए 10 घंटे तक मेहनत करनी पड़ी. रांची के तीन फायर स्टेशन के कर्मी जब आग पर काबू नहीं कर पाए तो, रामगढ़ से दमकल के वाहन मंगवाने पड़े. इसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. रांची के सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि कठिन परिश्रम के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. बीएसएनएल कर्मियों के द्वारा नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए बीएसएनएल के दफ्तर के बाउंड्री वॉल को भी तोड़ना पड़ा.
लाखों का नुकसान
बीएसएनल से मिली जानकारी के अनुसार आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है, फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से बीएसएनएल दफ्तर के उसे इलाके में आग लगी वहां पर बड़े पैमाने पर संचार सुविधाओं में इस्तेमाल करने वाले सामान रखे गए थे. इस आग लगी में लगभग सभी सामान जलकर नष्ट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह में बगोदर के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों ने समय रहते पाया काबू - Fire broke out in forest