हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे के दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोपी नगर पालिका चेयरमैन पवन अनुरागी को बीजेपी से निष्कासित किए जाने के चार घंटे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में मंगलवार के दिन भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने दोनों पीड़ित पत्रकारों के परिजनों से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने परिजनों से चर्चा कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
बता दें कि, 27 अक्टूबर की रात सरीला चेयरमैन पवन अनुरागी ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दो पत्रकारों को बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं देकर मारा पीटा था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी तूल पकड़ा. समाजवादी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखे हमले कर रही है. साथ ही आरोपी चेयरमैन को बचाने का आरोप भी लगाया. जिसके बाद पत्रकारों और ब्राह्मण महासभा ने प्रदर्शन कर चेयरमैन के साथ-साथ घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.
मामला के तूल पकड़ने पर बुधवार के दिन प्रदेश बीजपी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने पवन अनुरागी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित होने के चार घंटे बाद पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में फरार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रहा है.
सीओ घनश्याम सिंह ने बताया कि, दोनों पीड़ित पत्रकारों के घरों में पुलिस सुरक्षा लगाई गई है. इंस्पेक्टर भरत ने बताया कि जांच और पीड़ित के बयान के आधार पर पवन अनुरागी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को जल्द पकड़ने का आश्वास्त दिया.
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में सपा ने सरकार को घेरा, ट्वीट में लिखी ऐसी बात