नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलबदल का दौर जारी है. ऐसे में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, खबर है कि बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन के कट्टर समर्थक रहे समीम सरपंच दिहाना के अलावा कई अन्य लोगों ने कांग्रेस विधायक व सीएलपी उपनेता आफताब अहमद के समर्थन का फैसला लिया है. दिहाना गांव के लोगों ने गुरुवार को कांग्रेस नेता विधायक आफताब अहमद का गर्मजोशी से नोटों की मामला तथा पगड़ी, फूल मालाओं के साथ स्वागत किया.
कांग्रेस को बीजेपी नेता का मिला साथ: खास बात ये है कि पंचायत चुनाव में इस गांव में झगड़ा हुआ था. लेकिन आपसी पार्टी बाजी को भुलाकर गांव के लोगों ने एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने का फैसला किया है. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने बताया कि पूरे हरियाणा में हर वर्ग और जनता में आज बीजेपी के खिलाफ जन आक्रोश है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दस साल में हरियाणा को विकास की राह के बजाय विनाश की राह पहुंचाया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है.
बीजेपी पर बरसे आफताब अहमद: आफताब ने कहा कि चाहे किसान की बात हो या छात्र कि हो फिर महिला की हो रह वर्ग को बीजेपी ने नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों का अनादर किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनआक्रोश है. विकास की जो बुलंदियां हरियाणा छू रहा था, उसको 10 साल तक विनाश की तरफ ले जाने का काम बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ रही है. सरकार बनने पर फिर से हरियाणा को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जाएगा. जनता विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर, कांग्रेस को आशीर्वाद देगी. कांग्रेस को जनता का साथ मिल रहा है.