रांची: राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या को लेकर वकीलों में काफी गुस्सा है.
फोटोकॉपी कराने घर से निकले थे गोपाल
रांची का सुखदेव नगर इलाका अपराधियों और ड्रग तस्करों का अड्डा बन गया है. अक्सर इस थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी है.
गोपाल कृष्ण के परिजनों ने बताया कि गोपाल शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से फोटोकॉपी कराने मधुकम स्थित हनुमान मंदिर के पास एक फोटोकॉपी दुकान पर गए थे. फोटोकॉपी दुकान के पास अचानक एक अपराधी हाथ में चाकू लेकर आया और उन पर हमला कर दिया. अपराधी ने अधिवक्ता गोपाल कृष्ण के पेट, हाथ और पीठ पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर अपराधी मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सिर में घुसा चाकू
अधिवक्ता गोपाल कृष्ण पर हमला करने वाला अपराधी उन्हें जान से मारने के लिए इतना आतुर था कि उसने उनके सिर के बीचों-बीच चाकू घोंप दिया, जो उनके सिर में ही फंस गया. रिम्स के डॉक्टरों ने मृत अधिवक्ता के सिर से चाकू निकाल दिया है.
थाना प्रभारी ने नहीं उठाया फोन
सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या के संबंध में जब सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार से बात करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन काट दिया. सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने गोपाल कृष्ण की हत्या से संबंधित पूरी जानकारी दी. सिविल कोर्ट से जुड़े गोपाल कृष्ण के साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है. सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं की आपात बैठक हुई है.
यह भी पढ़ें:
रांची में युवक की गोली मारकर हत्या, हिरासत में एक संदिग्ध - Murder in Ranchi