रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आज B.ED और डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षार्थियों व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश परीक्षा डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार B.ED के लिए कुल 14400 सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि डीएलएड के लिए कुल 6500 सीटें निर्धारित हैं.
3 लाख से ज्यादा आवेदन : आज आयोजित B.ED और डीएलएड की परीक्षा में डीएलएड के लिए 3 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. जबकि B.ED के लिए ढाई लाख फॉर्म छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल को मिले हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब B.ED से ज्यादा फार्म डीएलएड के लिए मिले हैं. इस बार डीएलएड के लिए कंपटीशन ज्यादा है, जबकि डीएलएड की कुल सीट B.ED की सीट के आधे से भी काम है.
32 जिला मुख्यालयों में होगी परीक्षा: जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर नई नियमावली तैयार की गई है. इसमें प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारी आवेदन नहीं कर पाएंगे. इसके लिए डीएलएड मान्य होगा. पिछली कुछ भर्तियों में यह देखा गया है कि शासकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती में ज्यादा B.ED प्राइमरी टीचर के लिए थे, इस बार जो भर्ती आ रही है इसमें सहायक शिक्षक के ज्यादा पद हैं. इसलिए डीएलएड की डिमांड बढ़ी है. प्रदेश के सभी 32 जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
सीजी प्री बीएड प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाती है. जिसमें आवेदन फॉर्म भरना, अस्थायी मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम प्रवेश सूची है. जो अभ्यर्थी सीजी बीएड 2024 परीक्षा के सभी चार राउंड में सफल होते हैं, उन्हें लॉगिन कॉलेज में प्रवेश के लिए बुलाया जाता है.
सीजी प्री-बीएड परीक्षा केंद्र पर क्या साथ लेकर जाना है :
- कोई भी वैध पहचान प्रमाण – आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड
- पारदर्शी पानी की बोतल और कलम
- सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड स्लिप.