रायगढ़/सुकमा: रायगढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है. सेना भर्ती कार्यालय ने रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. 4 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया चलेगी. भर्ती में शामिल होने के लिए सभी 33 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे. जिन पदों के लिए अग्निवीर में भर्ती होगी उसमें टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, और अग्निवीर ट्रेड्समैन का पोस्ट शामिल है. सभी पदों के लिए आवेदक को दसवीं और आठवीं पास होना अनिवार्य है.
अग्निवीर बनने का मौका: सेना भर्ती कार्यालय ने 22 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा यानि सीईई का आयोजन किया. ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को शारीरिक दक्षता सहित बाकी भर्ती प्रक्रियाओं में भाग अब लेना है. जिन लोगों के एडिमिट कार्ड जारी किए गए हैं वो अपना एडमिट कार्ड www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. भर्ती रैली के संबंध में अगर कोई और जानकारी चाहिए तो आवेदक को शहीद वीर नारायण सिंह अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास अथवा टेलीफोन नम्बर +91-0771-2965212 पर संपर्क किया जा सकता है.
ऑडियोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट के लिए इंटरव्यू: सुकमा में ऑडियोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू 13 नवंबर को किया जाएगा. ऑडियोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट पद के लिए एकमुश्त मानदेय के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से लेकर 1 बजे तक आवेदन जमा किया जा सकता है. 13 नवंबर की शाम तीन बजे से वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की पहचान कर उनको भर्ती का मौका दिया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए पूरी जानकारी सुकमा जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.