लखनऊ : लामार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज ने भी अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. काॅलेज की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, एडमिशन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी. यहां लोअर प्रेप कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन http://lamartinieregirlscollagelko.com के माध्यम ऑनलाइन पंजीकरण कराने होंगे. लेट फीस के साथ 15 से 30 नवंबर तक मौका रहेगा. स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की जन्म तिथि एक मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच होनी चाहिए. वहीं, सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमती नगर ने भी सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी और एलकेजी कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का नोटिफिकेशन जारी किया है. दोनों स्कूलों की प्रवेश संबंधी सूचना उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर लोड कर दी गई है.
सेंट फ्रांसिस स्कूल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, नर्सरी में प्रवेश के लिए पंजीकरण 4 से 6 नवंबर और एलकेजी के लिए 7 से 9 नवंबर तक होंगे. विस्तृत जानकारी स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.stfrancislko.org पर अपलोड कर दी गई है. नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क विद्यालय की तरफ से ₹1200 निर्धारित किया गया है. सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन का प्रिंट आउट स्कूल में जमा करने के लिए 11 व 12 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 तक का समय निर्धारित किया गया है.
सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमती नगर की एलकेजी कक्षा के लिए ऑनलाइन भरे फार्म का प्रिंट आउट सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 18 व 19 नवंबर को स्कूल में जमा करना होगा. इसका समय भी सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 तक होगा. गोमती नगर ब्रांच में प्रवेश के लिए बच्चों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होनी चाहिए. हजरतगंज ब्रांच में प्री नर्सरी के ऑनलाइन आवेदन 4 से 6 नवंबर व नर्सरी कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 व 12 नवंबर तक वेबसाइट पर करना होगा.
यह भी पढ़ें : सेंटीनियल-क्रिश्चियन कॉलेज प्रकरण : डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, दो अन्य स्कूलों को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश