लखनऊः यूपी में निजी औ सरकारी आईटीआई में दाखिले (Admission in ITI UP) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आप जिस भी ग्रेड में आईटीआई करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
दरअसल, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ की ओर से आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार अगस्त तय की गई है. इसके लिए आवेदक को एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाना होगा. इसके बाद आवेदक को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरकर सबमिट करना होगा.
सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए और एससी और एसटी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए लगेगा. आपको बता दें कि फॉर्म भरने के दौरान यदि कोई गड़बड़ी हो जाती है तो आप उसमें संशोधन कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो दिन का समय दिया गया है. अगर आपको फॉर्म भरने में कोई असुविधा हो रही है तो आप या ई-मेल: help@admissionscvtup.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन के जरिए भी जुड़कर अपनी समस्या बता सकते हैं.
महत्वपूर्ण दस्तावेज का रखें ध्यान
दसवीं/इंटर की मार्कशीट, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट, आवेदन शुल्क रसीद, स्थाई निवासी प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो.