ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फॉरेन लैंग्वेज पढ़ने का मौका, जानें कैसे मिलेगा दाखिला - foreign language at CCSU Meerut

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 9:27 PM IST

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (Admission in CCSU Meerut) में फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट से फ्रेंच और रशियन भाषा में अध्ययन करके छात्र अपने लिए बेहतर करियर ऑप्शन चुन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आइए जानते हैं किस कोर्स में कैसे मिलेगा दाखिला और कितनी होगी फीस.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दाखिला.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दाखिला. (Photo Credit-Etv Bharat)
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा सीखने का मौका. (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ : वर्तमान में विदेशी भाषा में सीखने और कोर्स करने का क्रेज युवाओं में बढ़ा है. विदेशी भाषा के जानकार युवाओं के पास कई आकर्षक करियर ऑप्शन भी होते हैं. यही कारण है कि युवाओं की रुझान विदेशी भाषा सीखने की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में कई विश्व विद्यालय और काॅलेजों में कोर्स कराए जा रहे हैं. ऐसा ही विकल्प पश्चिमी यूपी में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट दे रहा है. इच्छुक छात्र इसमें दाखिला ले सकते हैं.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Photo Credit-Etv Bharat)



चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी मितेंद्र गुप्ता बताते हैं कि स्टूडेंटस यहां से फ्रेंच और रशियन भाषा में अध्ययन कर सकते हैं. फ्रेंच या रशियन लैंग्वेज में अध्ययन करने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय आकर विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं. मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार रूसी और फ्रेंच लैंग्वेज दोनों में ही सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं.

इसके अलावा रशियन लैंग्वेज डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर संचालित हैं. सभी कोर्स एक साल अवधि के हैं, जिनमें दो सेमेस्टर में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. सर्टिफिकेट के लिए 15 हजार, डिप्लोमा के लिए 17 हजार और एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 हजार रुपये फीस है.

फ्रेंच भाषा सिखाने वाली प्रोफेसर सारिका बताती हैं कि मेरठ विश्वविद्यालय में बेहद ही प्रभावशाली ढंग से पढ़ाई कराई जा रही है. इस वक्त प्रवेश प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय परिसर में संचालित फॉरेन लैंग्वेज डिपार्मेंट में हर साल संख्या बढ़ती जा रही है. वीसी संगीता शुक्ला का कहना है कि विश्वविद्यालय निरंतर बेहतर होता जा रहा है. विश्वविद्यालय को सम्मानजनक ग्रेडिंग NAAC A++ प्राप्त है.

यह भी पढ़ें : यूपी वेस्ट की खास यूनिवर्सिटी: शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी दिया जा रहा ध्यान, कराया जा रहा निःशुल्क योग और प्राणायाम - Meerut News

यह भी पढ़ें : फार्मा सेक्टर में बनाना है करियर तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय है बेहतर विकल्प, फीस भी है बेहद कम, पढ़िए डिटेल - b pharma admission in CCSU

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा सीखने का मौका. (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ : वर्तमान में विदेशी भाषा में सीखने और कोर्स करने का क्रेज युवाओं में बढ़ा है. विदेशी भाषा के जानकार युवाओं के पास कई आकर्षक करियर ऑप्शन भी होते हैं. यही कारण है कि युवाओं की रुझान विदेशी भाषा सीखने की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में कई विश्व विद्यालय और काॅलेजों में कोर्स कराए जा रहे हैं. ऐसा ही विकल्प पश्चिमी यूपी में मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट दे रहा है. इच्छुक छात्र इसमें दाखिला ले सकते हैं.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Photo Credit-Etv Bharat)



चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी मितेंद्र गुप्ता बताते हैं कि स्टूडेंटस यहां से फ्रेंच और रशियन भाषा में अध्ययन कर सकते हैं. फ्रेंच या रशियन लैंग्वेज में अध्ययन करने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय आकर विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं. मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार रूसी और फ्रेंच लैंग्वेज दोनों में ही सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं.

इसके अलावा रशियन लैंग्वेज डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज एंड लिटरेचर संचालित हैं. सभी कोर्स एक साल अवधि के हैं, जिनमें दो सेमेस्टर में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. सर्टिफिकेट के लिए 15 हजार, डिप्लोमा के लिए 17 हजार और एडवांस डिप्लोमा कोर्स के लिए 20 हजार रुपये फीस है.

फ्रेंच भाषा सिखाने वाली प्रोफेसर सारिका बताती हैं कि मेरठ विश्वविद्यालय में बेहद ही प्रभावशाली ढंग से पढ़ाई कराई जा रही है. इस वक्त प्रवेश प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय परिसर में संचालित फॉरेन लैंग्वेज डिपार्मेंट में हर साल संख्या बढ़ती जा रही है. वीसी संगीता शुक्ला का कहना है कि विश्वविद्यालय निरंतर बेहतर होता जा रहा है. विश्वविद्यालय को सम्मानजनक ग्रेडिंग NAAC A++ प्राप्त है.

यह भी पढ़ें : यूपी वेस्ट की खास यूनिवर्सिटी: शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी दिया जा रहा ध्यान, कराया जा रहा निःशुल्क योग और प्राणायाम - Meerut News

यह भी पढ़ें : फार्मा सेक्टर में बनाना है करियर तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय है बेहतर विकल्प, फीस भी है बेहद कम, पढ़िए डिटेल - b pharma admission in CCSU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.