ETV Bharat / state

भारतेंदु नाट्य अकादमी में कई राज्यों के छात्रों ने लिया एडमिशन, करियर के लिए मिल रहे बेहतर विकल्प - Admission in BNA Lucknow - ADMISSION IN BNA LUCKNOW

लखनऊ स्थित भारतेंदु नाट्य अकादमी (Admission in BNA Lucknow) में बीते कुछ समय से प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही थी. हालांकि इस साल प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों से छात्रों ने आवेदन किया है.

भारतेंदु नाट्य अकादमी में प्रवेश.
भारतेंदु नाट्य अकादमी में प्रवेश. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 4:14 PM IST

लखनऊ : भारतेंदु नाट्य अकादमी (बीएनए) की मास्टर इन ड्रामेंस्टिक आर्ट्स में दाखिले के लिए इस बार उत्तर प्रदेश अलावा कई प्रदेशों के छात्रों ने रुचि दिखाई है. इसके पीछे देश में वेब सीरीज की बढ़ती डिमांड है. फिलहाल बीएनए फिल्म और टीवी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले छात्रों को बेहतर ऑप्शन मुहैया करा रहा है.

14 राज्यों के अभ्यर्थियों ने किया का आवेदन : उत्तर प्रदेश सरकार ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के गठन के साथ ही भारतेंदु नाट्य अकादमी को इसका घटक संस्थान बना दिया है. डायरेक्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ने के बाद इस संस्थान का जो बुरा दौड़ चल रहा था. उसमें इस बार काफी बदलाव हुआ है. विश्वविद्यालय की निगरानी में सत्र 2024-26 के प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ.

इसमें पहली बार देश के 14 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. यह आवेदन बीते वर्षों की तुलना में 12 गुना अधिक है. इन सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हुआ इंटरव्यू के परिणाम के बाद वर्कशॉप के आधार पर चुना गया है.

संस्थान के परीक्षा प्रभारी डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में वेब सीरीज का चलन बढ़ा है. ऐसे में छोटे-छोटे गांव से आने वाले कलाकारों को एक बेहतर मौका मिल रहा है. ऐसे में अपने अभिनय व हुनर को निखारने के लिए हर कोई नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा या इस देश से संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं. इसी विधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएनए की स्थापना की थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी घट गई थी. अब भात खंडे विश्वविद्यालय से जोड़ने और फीस स्ट्रक्चर रिवाइज होने के बाद कई राज्यों के छात्र यहां प्रवेश में रुचि दिखा रहे हैं.

विदेशी छात्राओं के लिए बढ़ाई जाएंगी सीटें : भारतेंदु नाट्य अकादमी में अगले सत्र से विदेशी छात्राओं के पढ़ने के लिए भी मौके दिए जाएंगे. बीएनए में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान देश के युवाओं को भी ड्रामा की पढ़ाई के लिए आमंत्रित किया जाएगा. डीएनए के डायरेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि संस्था को विस्तार देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से विदेशी छात्रों को बीएनए में पढ़ने के लिए इस साल से आवेदन भेजा जाएगा. देश में राष्ट्रीय नाटक विद्यालय के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भातखंडे ही एक ऐसा संस्थान है. जहां पर ड्रामा की पढ़ाई होती है. पिछले सत्र तक दो से तीन राज्यों के छात्र ही शिक्षा के लिए यहां आ रहे थे. इस साल आठ राज्यों के छात्रों ने प्रवेश लिया है.

यह भी पढ़ें : भारतेंदु नाट्य अकादमी एक्टिंग समेत कई कोर्सों व प्रवेश प्रक्रिया में करेगी बदलाव

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ रंगकर्मी राज बिसारिया को रंगमंच से था सबसे ज्यादा प्यार, सिस्टम से लड़े, नहीं किया कोई समझौता

लखनऊ : भारतेंदु नाट्य अकादमी (बीएनए) की मास्टर इन ड्रामेंस्टिक आर्ट्स में दाखिले के लिए इस बार उत्तर प्रदेश अलावा कई प्रदेशों के छात्रों ने रुचि दिखाई है. इसके पीछे देश में वेब सीरीज की बढ़ती डिमांड है. फिलहाल बीएनए फिल्म और टीवी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले छात्रों को बेहतर ऑप्शन मुहैया करा रहा है.

14 राज्यों के अभ्यर्थियों ने किया का आवेदन : उत्तर प्रदेश सरकार ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के गठन के साथ ही भारतेंदु नाट्य अकादमी को इसका घटक संस्थान बना दिया है. डायरेक्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ने के बाद इस संस्थान का जो बुरा दौड़ चल रहा था. उसमें इस बार काफी बदलाव हुआ है. विश्वविद्यालय की निगरानी में सत्र 2024-26 के प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ.

इसमें पहली बार देश के 14 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. यह आवेदन बीते वर्षों की तुलना में 12 गुना अधिक है. इन सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हुआ इंटरव्यू के परिणाम के बाद वर्कशॉप के आधार पर चुना गया है.

संस्थान के परीक्षा प्रभारी डॉ. सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में वेब सीरीज का चलन बढ़ा है. ऐसे में छोटे-छोटे गांव से आने वाले कलाकारों को एक बेहतर मौका मिल रहा है. ऐसे में अपने अभिनय व हुनर को निखारने के लिए हर कोई नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा या इस देश से संस्थानों में प्रवेश लेना चाहते हैं. इसी विधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएनए की स्थापना की थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी घट गई थी. अब भात खंडे विश्वविद्यालय से जोड़ने और फीस स्ट्रक्चर रिवाइज होने के बाद कई राज्यों के छात्र यहां प्रवेश में रुचि दिखा रहे हैं.

विदेशी छात्राओं के लिए बढ़ाई जाएंगी सीटें : भारतेंदु नाट्य अकादमी में अगले सत्र से विदेशी छात्राओं के पढ़ने के लिए भी मौके दिए जाएंगे. बीएनए में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान देश के युवाओं को भी ड्रामा की पढ़ाई के लिए आमंत्रित किया जाएगा. डीएनए के डायरेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि संस्था को विस्तार देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से विदेशी छात्रों को बीएनए में पढ़ने के लिए इस साल से आवेदन भेजा जाएगा. देश में राष्ट्रीय नाटक विद्यालय के अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भातखंडे ही एक ऐसा संस्थान है. जहां पर ड्रामा की पढ़ाई होती है. पिछले सत्र तक दो से तीन राज्यों के छात्र ही शिक्षा के लिए यहां आ रहे थे. इस साल आठ राज्यों के छात्रों ने प्रवेश लिया है.

यह भी पढ़ें : भारतेंदु नाट्य अकादमी एक्टिंग समेत कई कोर्सों व प्रवेश प्रक्रिया में करेगी बदलाव

यह भी पढ़ें : वरिष्ठ रंगकर्मी राज बिसारिया को रंगमंच से था सबसे ज्यादा प्यार, सिस्टम से लड़े, नहीं किया कोई समझौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.