वाराणसी : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई-2024 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. इग्नू द्वारा लगभग 295 पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. इनमें से 44 पाठ्यक्रम ऐसे हैं जो ऑनलाइन मोड में चलाए जा रहे हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के अंतर्गत आने वाले 19 जनपदों के 32 अध्ययन केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं हैं. वाराणसी के विद्यार्थी जिन विषयों का अध्ययन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न विषयों में डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्रों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विद्यार्थी 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी द्वारा लगभग 110 पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों से आवेदन लिए जाएंगे.
44 पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध : क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी के साथ ही विभिन्न विषयों में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों के 32 अध्ययन केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं.
उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा लगभग 295 पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इन पाठ्यक्रमों में 44 पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में भी उपलब्ध हैं. इनके लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का भी संचालन : क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू द्वारा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. इसके अंतर्गत एमबीए, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस के कोर्स शामिल हैं. इसके साथ ही पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री एवं डिप्लोमा, पत्रकारिता एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्नातकोत्तर डिग्री, पत्रकारिता एवं डिजिटल मीडिया में स्नातकोत्तर डिग्री का भी कोर्स मौजूद हैं. साथ ही साथ इच्छुक विद्यार्थी आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन में एमएससी, आहार विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री जैसे कार्यक्रम में सीधे इनरोल हो सकते हैं.
वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन : बता दें कि इग्नू के माध्यम से कला और विज्ञान विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर में एडमिशन ले सकते हैं. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न विषयों के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. डॉ. उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि डिस्टेंस एजुकेशन में बहुत से विषयों में एडमिशन को लेकर विषयगत बाध्यता में शिथिलता प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश, शुल्क, योग्यता आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, गांधी भवन, बीएचयू कैंपस से भी जानकारी ली जा सकती है.
यह भी पढ़ें : क्या शेख सलीम चिश्ती की दरगाह की जगह था कामाख्या मंदिर, सीकरी कैसे बना फतेहपुर सीकरी?, पढ़िए डिटेल