ETV Bharat / state

रामानुजगंज थाना कैंपस में मोहर्रम से पहले प्रशासन ने ली शांति समिति की बैठक, लोगों से की खास अपील - Muharram in Balrampur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:18 PM IST

रामानुजगंज थाना कैंपस में मोहर्रम से पहले प्रशासन ने शांति समिति की बैठक ली. इस बैठक के दौरान लोगों से शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई.

Muharram in Balrampur
शांति समिति की बैठक (ETV Bharat)
बलरामपुर में मोहर्रम से पहले बैठक (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज थाना कैंपस में मोहर्रम से पहले शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रशासन,पुलिस अधिकारी, हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग, बजरंग दल सहित अन्य नागरिक शामिल हुए. बैठक में शांति और सद्भावनापूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की गई. इस दौरान पर्व के दौरान प्रशासनिक तैयारियों पर भी चर्चा की गई.

थाना कैंपस में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक: रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने शांति समिति की बैठक को लेकर कई जानकारियां दी. उन्होंने कहा, "मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों में आपसी सौहार्द की व्यवस्था निर्मित करने के लिए थाना कैंपस में तहसीलदार और अन्य नागरिकों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान शांति से त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की गई."

कार्यक्रम और जुलूस के रूट पर चर्चा: बैठक को लेकर रामानुजगंज तहसीलदार मनोज पैकरा ने कहा, "थाना कैंपस में शांति समिति की बैठक में हमने हिन्दू समाज मुस्लिम समाज अन्य नागरिक और पत्रकार साथियों की बैठक कर रूटिन कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया. अगले तीन चार दिनों तक मोहर्रम से पहले, जो भी इनके कार्यक्रम होंगे, वह हमें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे. इसमें जो बाधाएं आएंगी, उसे प्रशासन की तरफ से दूर करने का प्रयास किया जाएगा."

बता दें कि रामानुजगंज थाना कैंपस में योजित शांति समिति की बैठक के बाद ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित होने वाले रूट का निरीक्षण को लेकर चर्चा की गई. तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित दोनों समुदायों के लोग भी बैठक में पहुंचे और रूट का जायजा लिया.

Muharram festival in Koriya: कोरिया में शांति से मना मोहर्रम पर्व
Muharram 2023: बिलासपुर में ताजिया का इतिहास 98 साल पुराना, समय के साथ कम हुई ताजिया की संख्या
Moharram In Durg: दुर्ग में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को किया सख्त

बलरामपुर में मोहर्रम से पहले बैठक (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज थाना कैंपस में मोहर्रम से पहले शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रशासन,पुलिस अधिकारी, हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग, बजरंग दल सहित अन्य नागरिक शामिल हुए. बैठक में शांति और सद्भावनापूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की गई. इस दौरान पर्व के दौरान प्रशासनिक तैयारियों पर भी चर्चा की गई.

थाना कैंपस में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक: रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने शांति समिति की बैठक को लेकर कई जानकारियां दी. उन्होंने कहा, "मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों में आपसी सौहार्द की व्यवस्था निर्मित करने के लिए थाना कैंपस में तहसीलदार और अन्य नागरिकों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान शांति से त्यौहार मनाने की लोगों से अपील की गई."

कार्यक्रम और जुलूस के रूट पर चर्चा: बैठक को लेकर रामानुजगंज तहसीलदार मनोज पैकरा ने कहा, "थाना कैंपस में शांति समिति की बैठक में हमने हिन्दू समाज मुस्लिम समाज अन्य नागरिक और पत्रकार साथियों की बैठक कर रूटिन कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया. अगले तीन चार दिनों तक मोहर्रम से पहले, जो भी इनके कार्यक्रम होंगे, वह हमें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे. इसमें जो बाधाएं आएंगी, उसे प्रशासन की तरफ से दूर करने का प्रयास किया जाएगा."

बता दें कि रामानुजगंज थाना कैंपस में योजित शांति समिति की बैठक के बाद ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित होने वाले रूट का निरीक्षण को लेकर चर्चा की गई. तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित दोनों समुदायों के लोग भी बैठक में पहुंचे और रूट का जायजा लिया.

Muharram festival in Koriya: कोरिया में शांति से मना मोहर्रम पर्व
Muharram 2023: बिलासपुर में ताजिया का इतिहास 98 साल पुराना, समय के साथ कम हुई ताजिया की संख्या
Moharram In Durg: दुर्ग में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को किया सख्त
Last Updated : Jul 13, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.