रांची: झारखंड में उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन झारखंड के रांची सहित कुल सात स्थानों पर किया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार दुर्भाग्यवश कुछ केंद्रों पर शारीरिक परीक्षा लेने के दौरान कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गई. इसे लेकर यूडी कांड दर्ज किया गया है.
साथ ही मौत होने का कारण भी जानने का प्रयास किया जा रहा है. अभ्यर्थियों की मौत के बाद जांच प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बीच उनके सहयोग और सुविधा के लिए बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि इस तरह के हादसा दुबारा सामने न आए.
क्या-क्या किए गए इंतजाम
पुलिस के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर एक मेडिकल टीम पर्याप्त दवा और एंबुलेंस गाड़ी का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा दौड़ करने से पहले प्राप्त मात्रा में पीने की पानी और ओआरएस पैकेट सभी सेंटरों पर उपलब्ध कराए गए हैं. प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में स्पेशल और मेडिकल बेड उपलब्ध कराए गए हैं. सभी केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था की गई है.
वहीं, उत्पाद सिपाही प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा में संलग्न सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि चयन प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाए. साथ ही चयन प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों को सुविधा उपलब्ध कराए.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग: उत्पाद सिपाही भर्ती में दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत, कई बेहोश
ये भी पढ़ें: उत्पाद सिपाही बहाली: बहाली स्थल के पास दुकानों में छापेमारी! ताकत बढ़ाने वाली दवा अवैध रूप से बेचे जाने की आशंका