धमतरी : देमार गांव में नाला पाटने वाले भूमाफिया पर प्रशासनिक बुलडोजर चला है. धमतरी तहसीलदार ने सोमवार को कार्रवाई की. धमतरी रायपुर के बीच पड़ने वाले देमार गांव में मेन रोड के किनारे कई एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई है. इतना ही नहीं इस प्लाट को रोड से जोड़ने के लिए नाले को ही पाट दिया गया और एप्रोच रोड बना दिया गया था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. धमतरी कलेक्टर ने इस मामले में जरुरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है.
नाले को पाटकर बना दिया था रोड : इस अवैध प्लाट को मेन रोड से जोड़ने के लिए नाले को पाट कर एप्रोच रोड बना दिया गया. नाले के पट जाने से बरसात का पानी रुकता और पास के गांवों में जलभराव होता.भूमाफिया की इस मनमानी पर न तो देमार पंचायत कुछ आपत्ति कर रहा था. ना ही राजस्व विभाग कोई एक्शन ले रहा था.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर : ईटीवी में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन का नींद टूटी.जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की.प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मच गया है. इस मामले में धमतरी कलेक्टर ने कहा कि यह बात संज्ञान में आई थी. तहसीलदार ने नोटिस देकर फिर से नाले को खोल दिया गया है. भविष्य में इस तरह की परेशानी ना हो उसके लिए कहा गया है. अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.जरुरत पड़ी तो एफआईआर भी होगी.