ETV Bharat / state

गिरिडीह में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने चलाया जागरुकता अभियान, ग्रामीणों को दिलाई गई शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ - Lok Sabha Election 2024

Voter awareness campaign in Giridih.लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए जनजागरुकता फैलाई जा रही है. इस कड़ी में गिरिडीह एसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया.

Voter Awareness Campaign In Giridih
ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करते गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा. (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 2:19 PM IST

ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करते गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा. (ETV BHARAT)

गिरिडीह: 18वीं लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह प्रशासन गंभीर दिख रहा है. प्रशासन के अधिकारी लगातार सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच मतदाताओं के साथ बैठक कर बगैर प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी दीपक शर्मा ने शनिवार को बगोदर प्रखंड की सुदूरवर्ती पंचायत पोखरिया के पोचरी पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया.

एसपी ने बैठक कर दी मतदान के महत्व की जानकारी

इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए वोट करने की अपील की. बैठक में उपस्थित शिक्षकों और मुखिया को भी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की अपील की है.

गर्भवती, दिव्यांग और बुजुर्ग के लिए गाड़ी की रहेगी व्यवस्था

एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए अलग से गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी. साथ हीं उनलोगों की सुविधाओं के लिए तीसरी लाइन की व्यवस्था रखी जाएगी. वैसे महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन रहेगी.

मतदान के दिन अशांति फैलाने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

एसपी ने कहा कि मतदान के दिन अशांति फैलाने वालों की कोशिश करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस तरह के व्यक्ति पर नजर रखें और फौरान इसकी सूचना प्रशासन को दें.

एसपी ने ग्रामीणों को मतदान की दिलाई शपथ

इस दौरान एसपी ने मतदान केंद्र में व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. एसपी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई. मौके पर सीओ सुषमा सोरेन, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, अंचल कर्मी प्रमोद पासवान, मुखिया प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे गिरिडीह, कम मतदान वाले बूथ के वोटरों को किया जागरूक - Vote Awareness By K Ravi

उग्रवाद प्रभावित बूथों पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश, बच्चों को दी टॉफी, लोगों से मतदान करने की अपील - Lok Sabha Election 2024

शत - प्रतिशत मतदान को ले प्रशासन ने झोंकी ताकत, गिरिडीह में रन फॉर वोट का आयोजन - Lok Sabha Election 2024

ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करते गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा. (ETV BHARAT)

गिरिडीह: 18वीं लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह प्रशासन गंभीर दिख रहा है. प्रशासन के अधिकारी लगातार सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस बीच मतदाताओं के साथ बैठक कर बगैर प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में एसपी दीपक शर्मा ने शनिवार को बगोदर प्रखंड की सुदूरवर्ती पंचायत पोखरिया के पोचरी पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया.

एसपी ने बैठक कर दी मतदान के महत्व की जानकारी

इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए वोट करने की अपील की. बैठक में उपस्थित शिक्षकों और मुखिया को भी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने की अपील की है.

गर्भवती, दिव्यांग और बुजुर्ग के लिए गाड़ी की रहेगी व्यवस्था

एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान केंद्रों तक ले जाने के लिए अलग से गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी. साथ हीं उनलोगों की सुविधाओं के लिए तीसरी लाइन की व्यवस्था रखी जाएगी. वैसे महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन रहेगी.

मतदान के दिन अशांति फैलाने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

एसपी ने कहा कि मतदान के दिन अशांति फैलाने वालों की कोशिश करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस तरह के व्यक्ति पर नजर रखें और फौरान इसकी सूचना प्रशासन को दें.

एसपी ने ग्रामीणों को मतदान की दिलाई शपथ

इस दौरान एसपी ने मतदान केंद्र में व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. एसपी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई. मौके पर सीओ सुषमा सोरेन, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, अंचल कर्मी प्रमोद पासवान, मुखिया प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार पहुंचे गिरिडीह, कम मतदान वाले बूथ के वोटरों को किया जागरूक - Vote Awareness By K Ravi

उग्रवाद प्रभावित बूथों पर पहुंचे एसपी, सुरक्षा दुरुस्त करने का निर्देश, बच्चों को दी टॉफी, लोगों से मतदान करने की अपील - Lok Sabha Election 2024

शत - प्रतिशत मतदान को ले प्रशासन ने झोंकी ताकत, गिरिडीह में रन फॉर वोट का आयोजन - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.