ETV Bharat / state

बड़ा इमामबाड़ा की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, रील बनाने पर अब होगी कार्रवाई

lucknow Bada Imambara: बड़ा इमामबाड़ा की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने रील बनाने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

ETV BHARAT
लखनऊ बड़ा इमामबाड़ा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 1:10 PM IST

लखनऊ: शिया समुदाय के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बड़ा इमामबाड़ा की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने 26 सितंबर 2024 को एक पत्र भेजा है, जिसमें इमामबाड़ा के भीतर बनाए जा रहे आपत्तिजनक वीडियो और रीलों को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़े-मोहब्बत के निशान लगा रहे ऐतिहासिक धरोहरों पर दाग, पुरातत्व विभाग नहीं रहा जाग

जैदी ने पत्र के माध्यम से इस ऐतिहासिक स्मारक की गरिमा को बनाए रखने और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उनका कहना है, कि ऐसे वीडियो धार्मिक स्थल की पवित्रता को प्रभावित करते हैं और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करते हैं. बड़ा इमामबाड़ा न केवल एक महत्वपूर्ण विरासत स्थल है, बल्कि यह आस्था का प्रतीक भी है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से अनुरोध किया गया है, कि वे बड़ा इमामबाड़ा में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

बोर्ड के अध्यक्ष ने लखनऊ मंडल की आयुक्त, पुलिस आयुक्त और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर बड़े इमाम बाड़े में रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इस बात को भी चेताया है, कि पिछले दिनों बड़े इमामबाड़े में सैलानी तरह-तरह की नाच गाने की वीडियो बनाकर वाइरल करते हैं. जिससे इमामबाड़े की गरिमा तारतार होती है. पहले भी इस तरीके की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद प्रशासन सख्त नहीं हुआ है. मेरी मांग है, कि प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई करे.

यह भी पढ़े-Muharram 2022: इस इमामबाड़े में रखी है तीन सौ साल पुरानी सोने-चांदी की ताजिया, जानिए क्या है इतिहास

लखनऊ: शिया समुदाय के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बड़ा इमामबाड़ा की पवित्रता और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने 26 सितंबर 2024 को एक पत्र भेजा है, जिसमें इमामबाड़ा के भीतर बनाए जा रहे आपत्तिजनक वीडियो और रीलों को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़े-मोहब्बत के निशान लगा रहे ऐतिहासिक धरोहरों पर दाग, पुरातत्व विभाग नहीं रहा जाग

जैदी ने पत्र के माध्यम से इस ऐतिहासिक स्मारक की गरिमा को बनाए रखने और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उनका कहना है, कि ऐसे वीडियो धार्मिक स्थल की पवित्रता को प्रभावित करते हैं और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करते हैं. बड़ा इमामबाड़ा न केवल एक महत्वपूर्ण विरासत स्थल है, बल्कि यह आस्था का प्रतीक भी है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से अनुरोध किया गया है, कि वे बड़ा इमामबाड़ा में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

बोर्ड के अध्यक्ष ने लखनऊ मंडल की आयुक्त, पुलिस आयुक्त और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर बड़े इमाम बाड़े में रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इस बात को भी चेताया है, कि पिछले दिनों बड़े इमामबाड़े में सैलानी तरह-तरह की नाच गाने की वीडियो बनाकर वाइरल करते हैं. जिससे इमामबाड़े की गरिमा तारतार होती है. पहले भी इस तरीके की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद प्रशासन सख्त नहीं हुआ है. मेरी मांग है, कि प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई करे.

यह भी पढ़े-Muharram 2022: इस इमामबाड़े में रखी है तीन सौ साल पुरानी सोने-चांदी की ताजिया, जानिए क्या है इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.