जयपुर: विश्व प्रसिद्ध सांभर झील क्षेत्र में पक्षियों की मौत का सिलसिला 4 साल बाद फिर शुरू हो गया है. पिछले दो दिन में सांभर झील क्षेत्र में 6 पक्षी मृत और 5 घायल अवस्था में मिले हैं. वहीं, नावां क्षेत्र में झील में 164 पक्षी अब तक मृत मिले हैं. घायल अवस्था में मिले पक्षी का रेस्क्यू किया गया है.
जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर : वरिष्ठ पशु चिकित्सा धर्म सिंह ने बताया कि सांभर झील क्षेत्र में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जहां मृत का निष्पादन किया जा रहा है. घायल पक्षियों को फुलेरा के काचरोदा नर्सरी रेस्क्यू सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया गया. उनका इलाज जारी है. सांभर झील में पक्षियों की हो रही मौत के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुंतल विश्नोई के साथ सांभर झील क्षेत्र का दौरा कर पक्षियों की हो रही मौत के मामले में अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही सभी की जिम्मेदारियां तय करने के निर्देश दिए थे.
इसे भी पढ़ें. Rajasthan: सांभर झील में अब तक सौ से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत, एक्शन मोड में कलेक्टर
सांभर लेक उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि लगातार झील क्षेत्र में मॉनिटरिंग की जा रही है और संबंधित विभागों की टीमों से फीडबैक लिया जा रहा है. जिला कलेक्टर के निर्देशन में वन विभाग पशुपालन विभाग पंचायती राज विभाग नगर पालिका सहित अन्य विभागों की अलग-अलग टीम बनाकर झील क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.