ETV Bharat / state

धोनी की जिस मंदिर में है गहरी आस्था, वहां प्रशासन ने लगाई निषेधाज्ञा, जानिए क्या है वजह - prohibitory orders in Diuri temple - PROHIBITORY ORDERS IN DIURI TEMPLE

Ranchi Diuri temple. रांची के तमाड़ स्थित प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर के मेन गेट में ताला लगा दिया गया, जिससे कुछ देर के लिए यहां पूजा बंद रही. बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप से यहां पूजा शुरू हुई. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस मंदिर में गहरी आस्था है.

Administration imposed prohibitory orders in Ranchi Diuri temple
तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2024, 1:58 PM IST

खूंटीः रांची से सटे तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार का ताला प्रशासन ने खुलवा दिया है. हालांकि मंदिर परिसर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. दो समुदायों के बीच उपजे विवाद की वजह से एक समूह के लोगों ने मंदिर में ताला लगा दिया था.

दरअसल आदिवासी समूह द्वारा मंदिर के मुख्य द्वारा में ताला लगा दिया था. जिसके बाद मंदिर में पूजा पाठ बंद हो गया. यही नहीं मंदिर में लगा ताला देख पुजारी और पाहन भी परेशान रहे. जिसके बाद मंदिर के पुजारी ताला बंद होने के कारणों को जानने में जुट गए. पुलिस को सूचना मिलते ही बुंडू एसडीओ मोहन लाल मरांडी, डीएसपी रतिभान सिंह सहित बुंडू व तमाड़ के थानेदार दिउड़ी मंदिर पहुंचे. मौके पर आदिवासी समूह के लोगों से वार्ता कर मंदिर में जड़े ताला को खुलवाया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ वार्ता की.

वार्ता के बाद एसडीओ ने बताया कि दिउड़ी मंदिर का सौंदर्यीकरण आठ करोड़ की लागत से होना है. सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर के बाहर लगी दुकानों को हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन दुकान नहीं हटाया गया. जिसके कारण लोगों में रोष काफी बढ़ गया. मंदिर की जमीन पर आदिवासियों ने दावा करते हुए मंदिर का द्वार ही बंद कर दिया.

एसडीओ ने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्य से पूर्व दुकानों को हटाने संबंधित बुंडू थानेदार को पत्रचार किया गया था. लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. जिसके कारण यह समस्या उतपन्न हुई है. फिलहाल दोनों समुदाय से वार्ता चल रही है और मंदिर का बंद द्वार खुलवाया गया है. इसके अलावा क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गई है. साथ ही पुलिस द्वारा अफवाहों से बचने की अपील गई है.

जानकारी के अनुसार रांची के तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर में गुरुवार सुबह 5 बजे आदिवासी समूह ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था. आदिवासी समूह का कहना है कि यह दिउड़ी मंदिर नहीं बल्कि दिउड़ी दिरी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. मंदिर पहले की तरह बिना सरकार के हस्तक्षेप से ही चलना चाहिए.

ये भी पढ़े- देवघर में जन्माष्टमी के अवसर पर बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर में निकाली गई शोभायात्रा - Janmashtami 2024

नए स्वरूप में दर्शन दे रहे भगवान श्री बंशीधर, रामलला का ड्रेस बनाने वाले ने तैयार किया है नया वस्त्र - Shri Banshidhar temple

सावन की अंतिम सोमवारीः गिरिडीह के हरिहरधाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंजा माहौल - sawan 2024

खूंटीः रांची से सटे तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर के मुख्य द्वार का ताला प्रशासन ने खुलवा दिया है. हालांकि मंदिर परिसर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. दो समुदायों के बीच उपजे विवाद की वजह से एक समूह के लोगों ने मंदिर में ताला लगा दिया था.

दरअसल आदिवासी समूह द्वारा मंदिर के मुख्य द्वारा में ताला लगा दिया था. जिसके बाद मंदिर में पूजा पाठ बंद हो गया. यही नहीं मंदिर में लगा ताला देख पुजारी और पाहन भी परेशान रहे. जिसके बाद मंदिर के पुजारी ताला बंद होने के कारणों को जानने में जुट गए. पुलिस को सूचना मिलते ही बुंडू एसडीओ मोहन लाल मरांडी, डीएसपी रतिभान सिंह सहित बुंडू व तमाड़ के थानेदार दिउड़ी मंदिर पहुंचे. मौके पर आदिवासी समूह के लोगों से वार्ता कर मंदिर में जड़े ताला को खुलवाया. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ वार्ता की.

वार्ता के बाद एसडीओ ने बताया कि दिउड़ी मंदिर का सौंदर्यीकरण आठ करोड़ की लागत से होना है. सौंदर्यीकरण के लिए मंदिर के बाहर लगी दुकानों को हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन दुकान नहीं हटाया गया. जिसके कारण लोगों में रोष काफी बढ़ गया. मंदिर की जमीन पर आदिवासियों ने दावा करते हुए मंदिर का द्वार ही बंद कर दिया.

एसडीओ ने बताया कि सौंदर्यीकरण कार्य से पूर्व दुकानों को हटाने संबंधित बुंडू थानेदार को पत्रचार किया गया था. लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. जिसके कारण यह समस्या उतपन्न हुई है. फिलहाल दोनों समुदाय से वार्ता चल रही है और मंदिर का बंद द्वार खुलवाया गया है. इसके अलावा क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी गई है. साथ ही पुलिस द्वारा अफवाहों से बचने की अपील गई है.

जानकारी के अनुसार रांची के तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर में गुरुवार सुबह 5 बजे आदिवासी समूह ने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था. आदिवासी समूह का कहना है कि यह दिउड़ी मंदिर नहीं बल्कि दिउड़ी दिरी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर पर सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. मंदिर पहले की तरह बिना सरकार के हस्तक्षेप से ही चलना चाहिए.

ये भी पढ़े- देवघर में जन्माष्टमी के अवसर पर बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर में निकाली गई शोभायात्रा - Janmashtami 2024

नए स्वरूप में दर्शन दे रहे भगवान श्री बंशीधर, रामलला का ड्रेस बनाने वाले ने तैयार किया है नया वस्त्र - Shri Banshidhar temple

सावन की अंतिम सोमवारीः गिरिडीह के हरिहरधाम में भक्तों की उमड़ी भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंजा माहौल - sawan 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.