हजारीबागः शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इन दिनों भरपूर कोशिश की जा रही है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ फाइन वसूल जा रहा है तो शहर में बड़ी गाड़ियों की एंट्री के लिए समय निर्धारित कर दी गई है. नगर निगम भी जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चला रहा है.
हाईकोर्ट के सुनवाई शुरू होने के बाद रेस हुआ प्रशासन
हाल के दिनों में हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है. झारखंड हाई कोर्ट में हजारीबाग की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सुनवाई चल रही है. पिछले दिनों हजारीबाग एसपी सुनवाई के दौरान उपस्थित भी हुए थे. उस सुनवाई के बाद हजारीबाग की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.
कई ई-रिक्शा जब्त, वसूला गया जुर्माना
अत्यधिक ई रिक्शा के कारण भी हजारीबाग में जाम की स्थिति बनती है. जिला परिवहन कार्यालय ने अभियान चलाकर सैकड़ों ई-रिक्शा जब्त कर चालकों से जुर्माना वसूला है. साथ ही स्पष्ट किया है कि बगैर रजिस्ट्रेशन सड़क पर ई-रिक्शा नहीं चलेगी.
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय निर्धारित
वहीं हजारीबाग जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश का समय निर्धारित कर दिया है. सुबह के 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. अब बड़े वाहन बाइपास होते हुए शहर के बाहर निकलेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश भी जारी कर दिया है.
नगर निगम चला रहा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
इधर, नगर निगम की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. स्पष्ट किया गया है कि जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. नगर निगम के पदाधिकारी ने भी कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद अभियान में तेजी आई है, लेकिन नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाता है.
हजारीबाग में ट्रैफिक की समस्या पर हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई
हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है. हजारीबाग में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या रही है. सांसद से लेकर विधायक तक ट्रैफिक समस्या को लेकर चिंतित रहे हैं. जैसे ही हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई तो इसका असर हजारीबाग में दिखने लगा.
ये भी पढ़ें-
हजारीबाग: ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने बनेगा मास्टर प्लान, धरातल पर उतरने का इंतजार
हजारीबाग में हर दिन ट्रैफिक की समस्या, उपायुक्त ने आम जनता से मांगी राय
Traffic Jam: एंबुलेंस को भी नहीं मिला रास्ता, जाम में घंटों फंसे रहे मरीज