ETV Bharat / state

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration action

Land mafia in Mainpat मैनपाट में भूमाफियों ने एक हजार एकड़ शासकीय भूमि को निजी मद में शामिल कर लिया था.प्रशासन अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.विधायक ने फर्जी तरीके लोन लेने और समितियों में धान बेचने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Administration action
भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 3:22 PM IST

सरगुजा : मैनपाट के 4 ग्राम पंचायतों में 1000 एकड़ शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मैनपाट के कांडराजा, उरंगा बरीमा नर्मदापुर क्षेत्र के 1000 एकड़ से ज्यादा शासकीय जमीन के साथ सरकारी स्कूल भवन हाईस्कूल,प्राथमिक स्कूल की जमीन को भी माफियाओं ने अपने निजी मद में करा लिया था.जिसे जल्द कब्जा मुक्त कराया जाएगा.


विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस मामले में संज्ञान लिया है. विधायक के मुताबिक 1000 एकड़ की भूमि में से 150 एकड़ भूमि का मामला निपटाया गया है.ये भूमि निजी मद में थी.जिसे प्रशासन की मदद से निरस्त करवाकर शासकीय करवाया गया है. जमीन माफियाओं ने फर्जी पट्टे की मदद से धान समितियों में धान विक्रय किया है. उन सभी के ऊपर जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.साथ ही साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज होगी.फिर चाहे लोन भी फर्जी तरीके से उठाया गया हो, मामले में रिकवरी के साथ एफआईआर दर्ज होगी.'' रामकुमार टोप्पो,विधायक


एसडीएम सीतापुर रवि राही के मुताबिक निजी मद की 318 एकड़ शासकीय भूमि को फिलहाल शासकीय कर लिया गया है. 170,180 एकड़ शासकीय भूमि को भी अब जल्द शासकीय किया जाएगा. प्रकिया जांच जारी है. बहरहाल देखने वाली बात ये होगी कि 1000 एकड़ शासकीय भूमि का मामले को प्रशासन कितनी जल्दी सुलझाता है.

CGSFL में निकली नौकरियां, जानिए कब और कैसे करना होगा आवेदन

रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख

बलौदाबाजार सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत, हंगामे के बाद हुआ समझौता

सरगुजा : मैनपाट के 4 ग्राम पंचायतों में 1000 एकड़ शासकीय भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. मैनपाट के कांडराजा, उरंगा बरीमा नर्मदापुर क्षेत्र के 1000 एकड़ से ज्यादा शासकीय जमीन के साथ सरकारी स्कूल भवन हाईस्कूल,प्राथमिक स्कूल की जमीन को भी माफियाओं ने अपने निजी मद में करा लिया था.जिसे जल्द कब्जा मुक्त कराया जाएगा.


विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस मामले में संज्ञान लिया है. विधायक के मुताबिक 1000 एकड़ की भूमि में से 150 एकड़ भूमि का मामला निपटाया गया है.ये भूमि निजी मद में थी.जिसे प्रशासन की मदद से निरस्त करवाकर शासकीय करवाया गया है. जमीन माफियाओं ने फर्जी पट्टे की मदद से धान समितियों में धान विक्रय किया है. उन सभी के ऊपर जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.साथ ही साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.

भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ एफआईआर दर्ज होगी.फिर चाहे लोन भी फर्जी तरीके से उठाया गया हो, मामले में रिकवरी के साथ एफआईआर दर्ज होगी.'' रामकुमार टोप्पो,विधायक


एसडीएम सीतापुर रवि राही के मुताबिक निजी मद की 318 एकड़ शासकीय भूमि को फिलहाल शासकीय कर लिया गया है. 170,180 एकड़ शासकीय भूमि को भी अब जल्द शासकीय किया जाएगा. प्रकिया जांच जारी है. बहरहाल देखने वाली बात ये होगी कि 1000 एकड़ शासकीय भूमि का मामले को प्रशासन कितनी जल्दी सुलझाता है.

CGSFL में निकली नौकरियां, जानिए कब और कैसे करना होगा आवेदन

रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख

बलौदाबाजार सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, मजदूर की दर्दनाक मौत, हंगामे के बाद हुआ समझौता

Last Updated : Aug 22, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.