नई दिल्ली: ट्रेनों में टिकट न मिलने पर लोग गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अक्सर बस का रुख करते हैं. इस बार दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से सैकड़ो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इसके बावजूद भी लोगों को आरक्षित सीट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने के साथ ही बसों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है.
दिल्ली के आनंद विहार कश्मीरी गेट और सराय काले खां स्थित इंटरेस्टेड बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से यूपीएसआरटीसी की बसों का संचालन होता है. इसके साथ ही आनंद विहार के पास कौशांबी डिपो से भी यूपीएसआरटीसी की बसें चलती हैं. यूपीएसआरटीसी की बसें दिल्ली एनसीआर से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के साथ ही बिहार भी जाती हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की बड़ी उपलब्धि, एक माह के भीतर टूटा कई सर्वाधिक 'पैसेंजर जर्नी' का रिकॉर्ड
यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक केसरी नंदन चौधरी का कहना है कि त्योहार को देखते हुए पूरा विभाग तैयारी में लगा हुआ है. इस बार 250 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. किसके साथ ही यूपीएसआरटीसी के अन्य डिपो की भी बसें दिल्ली एनसीआर से यात्रियों को लेकर उनके गंतव्य पर जाएंगी. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी उन रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे जिससे कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को राहत दी जा सके.
पहले से भी यात्रियों ने बसों में बुक की हुई है टिकट
ट्रेन की तरह बस में भी एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा होती है. हालांकि बस की टिकट 1 महीने पहले ही बुक की जा सकती है. दीपावली और छठ पर घर जाने के लिए लोगों ने 1 महीने पहले से ही बसों में टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर रखी है. अधिकारियों का कहना है कि टिकट की बुकिंग उन्हें बसों में होती है जो नियमित चलने वाली बसें हैं. अभी और साधारण बसों का संचालन किया जा सकता है. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी.
आईएसबीटी से चलती हैं अन्य राज्यों की भी बसें
दिल्ली के तीनों आईएसबीटी से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों की भी बसें चलती हैं. दीपावली पर सभी राज्यों से दिल्ली के बीच चलने वाली बसों के फेरे बढ़ाये जाने के साथ अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को त्योहार पर घर पहुंचने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बीमार, बुजुर्ग या दिव्यांग यात्री के लिए रेलवे स्टेशन पर इस तरह फ्री में ले सकते व्हील चेयर की सुविधा