ETV Bharat / state

PMGSY का एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रॉपर्टी की जांच में जुटी विजिलेंस

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपर सहायक अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

ENGINEER ARRESTED TAKING BRIBE
कॉन्सेप्ट इमेज (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

विकासनगर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय कालसी में तैनात अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है.

एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के दौरान खेत के कटान का भुगतान करने की एवज में अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान ने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिससे विजिलेंस देहरादून की टीम ने अपर सहायक अभियंता को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार (VIDEO-ETV Bharat)

चल-अचल संपत्ति की जांच में जुटी विजिलेंस: अपर सहायक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है. वहीं, उत्तराखंड विजिलेंस के निदेशक डॉक्टर वी मुरुगेशन ने ट्रेप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

बागेश्वर में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले बागेश्वर के कठपुडछिना में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया था. वहीं, कर्णप्रयाग में भी आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय कालसी में तैनात अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है.

एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के दौरान खेत के कटान का भुगतान करने की एवज में अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान ने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिससे विजिलेंस देहरादून की टीम ने अपर सहायक अभियंता को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार (VIDEO-ETV Bharat)

चल-अचल संपत्ति की जांच में जुटी विजिलेंस: अपर सहायक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है. वहीं, उत्तराखंड विजिलेंस के निदेशक डॉक्टर वी मुरुगेशन ने ट्रेप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

बागेश्वर में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले बागेश्वर के कठपुडछिना में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया था. वहीं, कर्णप्रयाग में भी आबकारी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.