मिर्जापुर: आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य को 83 लाख से ज्यादा गबन के मामले में विद्यालय के प्रबंध समिति ने बर्खास्त कर दिया है. जांच के बाद ही प्रधानाचार्य के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले 2023 में प्रधानाचार्य को निलंबित किया गया था. मामला जनपद के आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुन्दरपुर का है. प्रधानाचार्य जयप्रकाश सरोज को विद्यालय की छात्रनिधि और विद्यालय परिसर संपत्तियों से 83 लाख 29 हजार 992 रुपये का गबन करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. विद्यालय प्रबंध समिति ने गबन के मामले को लेकर कई बार प्रधानाचार्य से जानकारी मांगी थी.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबाद में 16 लाख रुपये का गबन: जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, पंचायत सचिव पर भी कार्रवाई
इस मामले पर जानकारी देने की बजाए प्रधानाचार्य ने सीधे उच्च न्यायालय की शरण ली थी. उच्च न्यायालय ने इस मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था. जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में 83 लाख 29 हजार 992 रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया. जिला विद्यालय निरीक्षक ने गबन के मामले को लेकर प्रबंध समिति को निर्णय लेने के लिए कहा था. इसको लेकर प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्य को 16 फरवरी को बर्खास्त कर दिया, जबकि दोषी पाए जाने पर अप्रैल 2023 में प्रधानाचार्य को निलंबित भी किया गया था.
आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रविंद्र पटेल ने विद्यालय के शिविर कार्यालय डंकीगंज में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कॉलेज की प्रधानाचार्य जयप्रकाश सरोज को विभिन्न गबन के मामले में बर्खास्त किया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया. जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में भी गनब का मामला सामने आया था. प्रधानाचार्य बर्खास्त होने के बावजूद भी वह कॉलेज में आना चाहते हैं. अब प्रबंध समिति को डर है कि वह कुछ भी कर सकते हैं. क्योंकि, वह प्रबंध समिति पर इससे पहले भी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करा चुके हैं.
यह भी पढ़े-आगरा नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी पर 7 करोड़ रुपये गबन का आरोप, मेयर ने कहा- होगी रिकवरी