ETV Bharat / state

टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अनिता को पसंद है बनारसी रबड़ी, लस्सी और मलाई - टीवी एक्टर विदिशा श्रीवास्तव

टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं... की मुख्य किरदार अनिता भाभी (TV Actor Vidisha Srivastava) को वाराणसी की रबड़ी, लस्सी और मलाई खूब पसंद है. वाराणसी पहुंची विदिशा ने ईटीवी भारत से सीरियल में रोल और अनभव साझा किए. देखें विस्तृत खबर..

sdh
fdhsd
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 2:31 PM IST

टीवी सीरियल अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव से खास बातचीत.

वाराणसी : टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं... की मुख्य किरदार अनिता भाभी का रोल निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव इन दिनों बनारस में हैं. दो साल से वह इस कैरेक्टर को निभा रहीं हैं. नौ साल से चल रहे इस शो में एंट्री करने के बाद विदिशा श्रीवास्तव इसे कितना टफ मानती हैं, बनारस आने के बाद विदिशा ने क्या-क्या किया और उन्हें यहां क्या पसंद आया, यह सब जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. विदिशा और इस सीरियल के मुख्य किरदार आसिफ शेख जो विभूति नारायण मिश्रा के रोल में हैं. उन्होंने बनारस के गंगा घाटों पर घूमा, लस्सी का जायका लिया और बोटिंग भी की.

विदिशा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह शो बहुत चलता हुआ शो है. ऐसे शो में मेरी एंट्री होना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात थी. जब मैं शो का हिस्सा बनी तब भी मुझे यह शो बहुत पसंद था. मैंने बहुत सारे शो किए हैं यह है मोहब्बतें, मेरी गुड़िया जैसे शो भी मैंने किए हैं, लेकिन यह भाभी जी घर पर हैं देश के कोने-कोने तक पहुंचा है.

टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.

इस कैरेक्टर अनीता भाभी को लोग जितना पसंद करते हैं वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैंने उस किरदार को पा लिया. मुझे यह डर जरूर था कि इतना बड़ा कैरेक्टर है, क्या पब्लिक मुझे एक्सेप्ट करेंगी, लेकिन लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे स्वीकार भी किया.

विदिशा ने कहा कि इस किरदार को करने के बाद तो मैं देश की भाभी जैसी हो गई हूं. जिसको देखो लोग मुझे भाभी ही बोलता है. एयरपोर्ट पर कोई किसी को भाभी बुलाता है तो मुझे पलट कर देखना पड़ता है. बनारस से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. यह मेरी जन्मभूमि है.

बनारस से मेरा जन्म-जन्म का रिश्ता है. मैं यहां पर ही पली बढ़ी हूं, मेरी जन्मभूमि बनारस है जबकि मुम्बई मेरी कर्मभूमि है, मैं जो यहां आकर महसूस करती हूं वह मैं बता नहीं सकती हूं, मैं यहां बेहद जुड़ाव में महसूस करती हूं. यहां मुझे हर चीज पसंद है.

टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.

यहां की गलियां यहां का मकान यहां की चाट पकौड़ी, यहां के घाट, यहां की लस्सी, यहां की मलाई रबड़ी सब कुछ मुझे पसंद है. मैं जब भी यहां आती हूं तो मैं यह सब छोड़ती नहीं हूं.

विदिशा ने कहा कि मैं हमेशा से यह सब खाती पीती रही हूं. मुझे भगवान की देन है कि मैं बिल्कुल फिट हूं. मैं खाने में परहेज नहीं करती हूं. मुझे मलाई रबड़ी बेहद पसंद है. वही भाभी जी घर पर हैं में अनीता के किरदार को निभाने की शुरुआत करने वाली सौम्या के बाद भाभी जी के रूप में अपने आप को स्थापित करना कितना कठिन था.

उस पर विदिशा का कहना है उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अपना किरदार निभाया, लेकिन मैं यह जानती हूं कि सौम्या ने इस किरदार को जरूर निभाया, लेकिन मैं यह जानती थी कि विदिशा का भी एक रूप अनिता भाभी के किरदार में दिखना चाहिए मेरे लिए यह चैलेंजिंग नहीं था लेकिन ऑडियंस को पसंद आए बस मैं यह चाहती थी.

यह भी पढ़ें : 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर

यह भी पढ़ें : मुसीबत में फंसीं स्मृति ईरानी की बेटी, मृत शख्स के नाम पर चला रही थीं रेस्त्रां, नोटिस जारी

टीवी सीरियल अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव से खास बातचीत.

वाराणसी : टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं... की मुख्य किरदार अनिता भाभी का रोल निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव इन दिनों बनारस में हैं. दो साल से वह इस कैरेक्टर को निभा रहीं हैं. नौ साल से चल रहे इस शो में एंट्री करने के बाद विदिशा श्रीवास्तव इसे कितना टफ मानती हैं, बनारस आने के बाद विदिशा ने क्या-क्या किया और उन्हें यहां क्या पसंद आया, यह सब जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. विदिशा और इस सीरियल के मुख्य किरदार आसिफ शेख जो विभूति नारायण मिश्रा के रोल में हैं. उन्होंने बनारस के गंगा घाटों पर घूमा, लस्सी का जायका लिया और बोटिंग भी की.

विदिशा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह शो बहुत चलता हुआ शो है. ऐसे शो में मेरी एंट्री होना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात थी. जब मैं शो का हिस्सा बनी तब भी मुझे यह शो बहुत पसंद था. मैंने बहुत सारे शो किए हैं यह है मोहब्बतें, मेरी गुड़िया जैसे शो भी मैंने किए हैं, लेकिन यह भाभी जी घर पर हैं देश के कोने-कोने तक पहुंचा है.

टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.

इस कैरेक्टर अनीता भाभी को लोग जितना पसंद करते हैं वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैंने उस किरदार को पा लिया. मुझे यह डर जरूर था कि इतना बड़ा कैरेक्टर है, क्या पब्लिक मुझे एक्सेप्ट करेंगी, लेकिन लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे स्वीकार भी किया.

विदिशा ने कहा कि इस किरदार को करने के बाद तो मैं देश की भाभी जैसी हो गई हूं. जिसको देखो लोग मुझे भाभी ही बोलता है. एयरपोर्ट पर कोई किसी को भाभी बुलाता है तो मुझे पलट कर देखना पड़ता है. बनारस से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. यह मेरी जन्मभूमि है.

बनारस से मेरा जन्म-जन्म का रिश्ता है. मैं यहां पर ही पली बढ़ी हूं, मेरी जन्मभूमि बनारस है जबकि मुम्बई मेरी कर्मभूमि है, मैं जो यहां आकर महसूस करती हूं वह मैं बता नहीं सकती हूं, मैं यहां बेहद जुड़ाव में महसूस करती हूं. यहां मुझे हर चीज पसंद है.

टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.
टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं..के किरदार.

यहां की गलियां यहां का मकान यहां की चाट पकौड़ी, यहां के घाट, यहां की लस्सी, यहां की मलाई रबड़ी सब कुछ मुझे पसंद है. मैं जब भी यहां आती हूं तो मैं यह सब छोड़ती नहीं हूं.

विदिशा ने कहा कि मैं हमेशा से यह सब खाती पीती रही हूं. मुझे भगवान की देन है कि मैं बिल्कुल फिट हूं. मैं खाने में परहेज नहीं करती हूं. मुझे मलाई रबड़ी बेहद पसंद है. वही भाभी जी घर पर हैं में अनीता के किरदार को निभाने की शुरुआत करने वाली सौम्या के बाद भाभी जी के रूप में अपने आप को स्थापित करना कितना कठिन था.

उस पर विदिशा का कहना है उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अपना किरदार निभाया, लेकिन मैं यह जानती हूं कि सौम्या ने इस किरदार को जरूर निभाया, लेकिन मैं यह जानती थी कि विदिशा का भी एक रूप अनिता भाभी के किरदार में दिखना चाहिए मेरे लिए यह चैलेंजिंग नहीं था लेकिन ऑडियंस को पसंद आए बस मैं यह चाहती थी.

यह भी पढ़ें : 'भाभी जी घर पर हैं' में 'मलखान' का किरदार करने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन, अभिनय जगत में शोक की लहर

यह भी पढ़ें : मुसीबत में फंसीं स्मृति ईरानी की बेटी, मृत शख्स के नाम पर चला रही थीं रेस्त्रां, नोटिस जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.