मेरठ: जिले में रविवार की शाम को विक्टोरिया पार्क में मेरठ महोत्सव में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मां गंगावतरण पर नृत्य प्रस्तुति दी. मां गंगा के स्वच्छता अभियान के चलते अपने नृत्य से सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने संदेश देकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हेमा मालिनी का अभिनंदन और स्वागत किया. हेमा मालिनी के मंच पर आते ही लोगों में एक अलग सी खुशी नजर आ रही थी. बता दें कि ये पहली बार है जब मेरठ के लोगों ने हेमा मालिनी को इतने करीब से देखा है.
हेमा मालिनी की नृत्य प्रस्तुति देखकर सभी वहां मौजूद लोगों ने उनकी प्रशंसा की. हेमा मालिनी को देखकर लोगों ने कहा कि आज भी हेमा मालिनी युवा की तरह दिखाई देती है. हेमा मालिनी पहले भी दर्शकों की ड्रीम गर्ल रही है और आज भी है उनकी सुंदरता और उनके नृत्य की प्रशंसा करना भी गर्व की बात है.
कार्यक्रम के बाद हेमा मालिनी को सम्मानित किया गया. हेमा मालिनी ने इस सम्मान के लिए मेरठ वासियों ओर मेरठ शासन प्रशंसा का भी धन्यवाद दिया. कहा कि वो इसी तरह आगे मेरठ आती रहेंगी ताकि लोगों का प्यार और उनका अपनापन इसी तरह ही मिलता रहे.
यह भी पढ़ें: मेरठ महोत्सव नारी तू नारायणी प्रोग्राम में स्मृति ईरानी ने कहा- बीजेपी सरकार ने किया महिलाओं का सम्मान