ETV Bharat / state

चेक बाउंस केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल पैसे लौटाने के लिए हुईं तैयार, रांची के फिल्म निर्माता को सूद समेत रुपए करेंगी वापस - चेक बाउंस केस

Check bounce case. चेक बाउंस केस में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को भी रांची के सिविल कोर्ट में सशरीर हाजिर नहीं हुईं, लेकिन उन्होंने अपने वकील के माध्यम से केस में समझौता करने की पेशकेश की है. साथ ही फिल्म निर्माता से लिए गए कर्ज के पैसे सूद के साथ लौटाने को तैयार हो गई हैं.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/06-March-2024/20921779__thumbnail_16x9_chiamisha_aspera.jpg
Actress Ameesha Patel
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 8:01 PM IST

रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस केस में रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से समझौता करने को तैयार हो गईं हैं. उन्होंने अदालत में अपने वकील के माध्यम से दो करोड़ 75 लाख रुपए अजय कुमार सिंह को वापस लौटाने की पेशकश की है. जिस पर न्यायालय ने 7 मार्च यानी गुरुवार की अगली तारीख दी है.

सशरीर कोर्ट में नहीं पेश हुईं अमीषा पटेल

हालांकि रांची सिविल कोर्ट के न्यायधीश डीएन शुक्ला की अदालत ने उन्हें सशरीर पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से समझौते का सुझाव दिया है. इसपर शिकायतकर्ता अजय सिंह के वकील विजया लक्ष्मी की तरफ से भी समझौते के लिए कई शर्तें रखी गई हैं. शिकायतकर्ता के वकील की तरफ से न्यायाधीश डीएन शुक्ला के समक्ष शर्तों के साथ समझौता करने की बात कही गई है.

बता दें कि धारा 313 के तहत अमीषा पटेल को सशरीर हाजिर होना है. लेकिन बार-बार अमीषा पटेल निजी कार्यों का हवाला देते हुए सशरीर हाजिर नहीं हो रही हैं. जबकि कोर्ट के तरफ से साफ आदेश है कि जब तक सशरीर अमीषा पटेल हाजिर नहीं होंगी, तब तक मामले का पूर्ण निष्पादन नहीं हो सकता है.

रांची के फिल्म निर्माता से दो करोड़ रुपए का लिया था कर्ज

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से फिल्म निर्माण के नाम पर दो करोड़ रुपए कर्ज लिया था. कर्ज लेने से पहले यह आश्वासन दिया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद सारे पैसे सूद के साथ वापस करेंगी, लेकिन किसी कारणवश फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और फिर अमीषा पटेल फिल्म निर्माता अजय सिंह से कर्ज लिए पैसे को भी वापस करने में आनाकानी करने लगी.

इसके बाद जब अजय सिंह पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगे तो अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 50-50 लाख रुपए के दो चेक उन्हें दिया था, लेकिन दोनों चेक बाद में बाउंस हो गए थे. चेक बाउंस होने के बाद रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह राजधानी के अरगोड़ा थाना में अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ केस फाइल किया था. जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा.

अमीषा पटेल 2 करोड़ 75 लाख लौटाने को हुईं तैयार

बता दें कि अमीषा पटेल के वकील की तरफ से समझौते का सुझाव आने के बाद अब मामला अंतिम चरण में है. अमीषा पटेल कोर्ट के समक्ष 2 करोड़ 75 लाख रुपए फिल्म निर्माता अजय सिंह को वापस करने के लिए तैयार हो गई हैं. अब देखने वाली बात होगी कि रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय सिंह को उनका पैसा कब तक वापस मिल पाता है.

ये भी पढ़ें-

चेक बाउंस केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल नहीं हुईं रांची के सिविल कोर्ट में हाजिर, शिकायकर्ता के वकील ने जताई आपत्ति तो बचाव पक्ष ने मांगा समय

चेक बाउंस मामले में सिविल कोर्ट की सख्तीः अमीषा पटेल सशरीर अदालत में पेश हों, नहीं तो जारी किया जाएगा वारंट

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस में नहीं हुई कोर्ट में सुनवाई, जल्द मिलेगी अगली तारीख

रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस केस में रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से समझौता करने को तैयार हो गईं हैं. उन्होंने अदालत में अपने वकील के माध्यम से दो करोड़ 75 लाख रुपए अजय कुमार सिंह को वापस लौटाने की पेशकश की है. जिस पर न्यायालय ने 7 मार्च यानी गुरुवार की अगली तारीख दी है.

सशरीर कोर्ट में नहीं पेश हुईं अमीषा पटेल

हालांकि रांची सिविल कोर्ट के न्यायधीश डीएन शुक्ला की अदालत ने उन्हें सशरीर पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल बुधवार को भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से समझौते का सुझाव दिया है. इसपर शिकायतकर्ता अजय सिंह के वकील विजया लक्ष्मी की तरफ से भी समझौते के लिए कई शर्तें रखी गई हैं. शिकायतकर्ता के वकील की तरफ से न्यायाधीश डीएन शुक्ला के समक्ष शर्तों के साथ समझौता करने की बात कही गई है.

बता दें कि धारा 313 के तहत अमीषा पटेल को सशरीर हाजिर होना है. लेकिन बार-बार अमीषा पटेल निजी कार्यों का हवाला देते हुए सशरीर हाजिर नहीं हो रही हैं. जबकि कोर्ट के तरफ से साफ आदेश है कि जब तक सशरीर अमीषा पटेल हाजिर नहीं होंगी, तब तक मामले का पूर्ण निष्पादन नहीं हो सकता है.

रांची के फिल्म निर्माता से दो करोड़ रुपए का लिया था कर्ज

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से फिल्म निर्माण के नाम पर दो करोड़ रुपए कर्ज लिया था. कर्ज लेने से पहले यह आश्वासन दिया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद सारे पैसे सूद के साथ वापस करेंगी, लेकिन किसी कारणवश फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और फिर अमीषा पटेल फिल्म निर्माता अजय सिंह से कर्ज लिए पैसे को भी वापस करने में आनाकानी करने लगी.

इसके बाद जब अजय सिंह पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगे तो अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 50-50 लाख रुपए के दो चेक उन्हें दिया था, लेकिन दोनों चेक बाद में बाउंस हो गए थे. चेक बाउंस होने के बाद रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह राजधानी के अरगोड़ा थाना में अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ केस फाइल किया था. जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा.

अमीषा पटेल 2 करोड़ 75 लाख लौटाने को हुईं तैयार

बता दें कि अमीषा पटेल के वकील की तरफ से समझौते का सुझाव आने के बाद अब मामला अंतिम चरण में है. अमीषा पटेल कोर्ट के समक्ष 2 करोड़ 75 लाख रुपए फिल्म निर्माता अजय सिंह को वापस करने के लिए तैयार हो गई हैं. अब देखने वाली बात होगी कि रांची के रहने वाले फिल्म निर्माता अजय सिंह को उनका पैसा कब तक वापस मिल पाता है.

ये भी पढ़ें-

चेक बाउंस केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल नहीं हुईं रांची के सिविल कोर्ट में हाजिर, शिकायकर्ता के वकील ने जताई आपत्ति तो बचाव पक्ष ने मांगा समय

चेक बाउंस मामले में सिविल कोर्ट की सख्तीः अमीषा पटेल सशरीर अदालत में पेश हों, नहीं तो जारी किया जाएगा वारंट

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस में नहीं हुई कोर्ट में सुनवाई, जल्द मिलेगी अगली तारीख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.