रीवा: विंध्य की पहचान समूचे देश में अलग है. यहां से गुजरने वाला हर शख्स यहां की तारीफ किए बगैर नहीं रहता. कुछ ऐसा ही हुआ जब गुरुवार की सुबह प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाते समय सीधी जिले से होकर एमपी यूपी बॉर्डर से गुजर रहे मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने यहां पर लहराते हुए सरसों के खेतों को देखकर अचानक से अपनी कार रुकवा दी.
रजा मुराद कार से नीचे उतरे और यहां की खेतों की खूबसूरती निहार कर जमकर तारीफ की. रजा मुराद ने खुद का विडियो बनाया और फेसबुक में लाइव आकर विंध्य के खुबसूरती की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने फिल्मी अंदाज में एक कहावत भी कही.
अभिनेता रजा मुराद को भाए सरसों कें खेत
दरअसल, गुरुवार को तड़के मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद सीधी जिले से किसी कार्यक्रम में शरीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुंभ स्नान करने के लिए एमपी यूपी बॉर्डर से होकर गुजर रहे थे. जैसे ही उनका काफिला सोहागी क्षेत्र से गुजरा तो सड़क किनारे उन्हें चमचमाते लहराते हुए सरसों के खेत दिखाई दिए. यह नजारा देखकर वह खुद को नहीं रोक पाए, तत्काल उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और कार से नीचे उतरकर सरसों के खेतों की तरफ निहारते रहे. इसके बाद खुद का विडियो बनाते हुए वह फेसबुक पर लाइव आए और एमपी यूपी सहित विंध्य की खूबसूरती पर जमकर तारीफ की.
युवाओं ने रजा मुराद संग खूब खिंचवाई फोटो
अपने गांव में मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद को देखकर वहां के युवा खुद को रोक नहीं पाए और देखते ही देखते फिल्म अभिनेता रजा मुराद से मिलने के लिए युवाओं की भीड़ लग गई. युवाओं ने रजा मुराद के साथ बिताए हुए हसीन पलों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया. इस दौरान अभिनेता रजा मुराद ने भी युवाओं के साथ चाय की चुस्की का आनंद उठाया. फिल्म अभिनेता रजा मुराद के द्वारा फेसबुक में लाइव की गई वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
- दिलजीत दोसांझ कंसर्ट के आयोजकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, IMC दर्ज कराएगा केस
- विंध्य की बेटी अक्षिता की फिल्म 'गोधरा' देश में मचा रही धूम, फिल्म के कलाकार मूवी देखने पहुंचे रीवा
गांव में रूककर युवाओं संग ली चाय की चुस्की
मीडिया ने जब रजा मुराद से मिलने वाले युवाओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, फिल्म अभिनेता रजा मुराद यहां रुके थे उन्होंने युवाओं से देश और विंध्य के बारे में चर्चा की. साथ में बैठे और चाय भी पी. इसके अलावा उन्होंने महराजा मार्तण्ड सिंह जू देव, व्हाइट टाइगर सफारी, देउर कोठार, भोलनाथ के प्रसिद्ध अडगढ़ नाथ मंदिर के बारे में चर्चा की. कुंभ मेले में जाने के लिए हम सभी युवाओं से अपील भी की.