ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: अधिक खर्च करने पर होगी कार्रवाई; रिजल्ट के 30 दिन के अंदर प्रत्याशियों को देना होगा हिसाब - action on election expenses - ACTION ON ELECTION EXPENSES

प्रत्याशियों को चुनाव परिणाम के 30 दिनों के अंदर देना होगा चुनाव खर्च का पूरा लेखा जोखा, नहीं देने पर लगेगा ये प्रतिबंध

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 9:31 PM IST

लखनऊ: चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव परिणाम आने 30 दिनों के अंदर चुनाव में हुए खर्च का लेखा जोखा देना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग एक्शन भी लेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि, परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर सभी प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने चुनाव खर्च के संबंध में लेखा जोखा की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होगी. उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव खर्च का लेखा-जोखा दाखिल नहीं करने वाले प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग की तरफ से 3 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77(1) के तहत लोकसभा या विधानसभा के प्रत्येक प्रत्याशी के लिए उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख तक उसकी ओर से किए गए सभी खर्च का अलग अलग एवं सही लेखा रखना अनिवार्य होगा. चुनाव के दौरान प्रत्याशी की ओर से किया गया खर्च लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77(3) के अधीन निर्धारित राशि से अधिक नहीं होना चाहिए.

मुख्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा प्रत्येक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम 40 लाख रुपये निर्धारित है. प्रत्याशियों की ओर से निर्वाचन में निर्धारित सीमा से अधिक खर्च किया जाना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(6) के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है.

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रत्याशी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-10(क) के अंतर्गत आयोग की ओर से आदेश निर्गत किये जाने की तिथि से 3 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. और आईपीसी की धारा-171(अ) के अंतर्गत जुर्माने से भी दण्डित किया जा सकता है. निर्वाचन व्यय की सीमा से अधिक खर्च किये जाने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-8ए के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण का दोषी पाये जाने पर उच्च न्यायालय द्वारा 6 वर्ष तक प्रतिबंधित किया जा सकता है. तथा संबंधित निर्वाचन भी निरस्त किया जा सकता है. वहीं आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य के 121 व्यक्तियों को निर्वाचन लड़ने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनाव खर्च संबंधी विभिन्न सामग्रियों की दरों को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सर्व सहमति से निर्धारित कर दिया गया है. जो जिला निर्वाचन कार्यालयों में उपलब्ध हैं. तय निर्धारित दरों के आधार पर ही जिला निर्वाचन कार्यालयों में उम्मीदवारों के लिए बनाए गए रजिस्टर में खर्च की राशि दर्ज किया जाता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया गया है, जिसमें खर्च की निगरानी के लिए कई विभागों की टीम को लगाया गया है.

आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में चुनाव बाद 30 दिन के अंदर एक्शन: चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान किया था. उसी दिन से देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लग गई. जिसके बाद पुलिस ने आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दिया था. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए है कि, प्रदेश में लोक सभाचुनाव तक जितने भी आचार संहिता उल्लघंन से जुड़े मुकदमे दर्ज होंगे. उनकी विवेचना चुनाव के बाद एक माह के अंदर कर लिया जाए.

डीजीपी प्रशांत कुमार बताया कि, आचार सहिंता लागू होने के बाद से कानपुर देहात, फतेहगढ़, फतेहपुर, इटावा, जालौन, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली, अम्बेडकरनगर, संभल, बिजनौर, अमरोहा में आचार संहिता उल्लघंन के कुल 30 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही अब तक 3 हजार से अधिक अवैध शस्त्र, 145 बम और 67 अवैध हथियारों के कारखाने बरामद हुए है. वहीं इस दौरान कुल 2,734 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किए गए है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के 3 दिन बचे, कांग्रेस के लिए मथुरा सीट बनी चुनौती, क्या हेमा मालिनी को टक्कर देंगे बॉक्सर विजेंदर? - Lok Sabha Election 2024

लखनऊ: चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव परिणाम आने 30 दिनों के अंदर चुनाव में हुए खर्च का लेखा जोखा देना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग एक्शन भी लेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि, परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर सभी प्रत्याशी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने चुनाव खर्च के संबंध में लेखा जोखा की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होगी. उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के निर्धारित समय सीमा के अंदर चुनाव खर्च का लेखा-जोखा दाखिल नहीं करने वाले प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग की तरफ से 3 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77(1) के तहत लोकसभा या विधानसभा के प्रत्येक प्रत्याशी के लिए उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख तक उसकी ओर से किए गए सभी खर्च का अलग अलग एवं सही लेखा रखना अनिवार्य होगा. चुनाव के दौरान प्रत्याशी की ओर से किया गया खर्च लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77(3) के अधीन निर्धारित राशि से अधिक नहीं होना चाहिए.

मुख्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा प्रत्येक विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिकतम 40 लाख रुपये निर्धारित है. प्रत्याशियों की ओर से निर्वाचन में निर्धारित सीमा से अधिक खर्च किया जाना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(6) के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है.

उन्होंने बताया कि ऐसे प्रत्याशी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-10(क) के अंतर्गत आयोग की ओर से आदेश निर्गत किये जाने की तिथि से 3 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. और आईपीसी की धारा-171(अ) के अंतर्गत जुर्माने से भी दण्डित किया जा सकता है. निर्वाचन व्यय की सीमा से अधिक खर्च किये जाने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-8ए के अंतर्गत भ्रष्ट आचरण का दोषी पाये जाने पर उच्च न्यायालय द्वारा 6 वर्ष तक प्रतिबंधित किया जा सकता है. तथा संबंधित निर्वाचन भी निरस्त किया जा सकता है. वहीं आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य के 121 व्यक्तियों को निर्वाचन लड़ने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से चुनाव खर्च संबंधी विभिन्न सामग्रियों की दरों को विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सर्व सहमति से निर्धारित कर दिया गया है. जो जिला निर्वाचन कार्यालयों में उपलब्ध हैं. तय निर्धारित दरों के आधार पर ही जिला निर्वाचन कार्यालयों में उम्मीदवारों के लिए बनाए गए रजिस्टर में खर्च की राशि दर्ज किया जाता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया गया है, जिसमें खर्च की निगरानी के लिए कई विभागों की टीम को लगाया गया है.

आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में चुनाव बाद 30 दिन के अंदर एक्शन: चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान किया था. उसी दिन से देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लग गई. जिसके बाद पुलिस ने आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दिया था. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए है कि, प्रदेश में लोक सभाचुनाव तक जितने भी आचार संहिता उल्लघंन से जुड़े मुकदमे दर्ज होंगे. उनकी विवेचना चुनाव के बाद एक माह के अंदर कर लिया जाए.

डीजीपी प्रशांत कुमार बताया कि, आचार सहिंता लागू होने के बाद से कानपुर देहात, फतेहगढ़, फतेहपुर, इटावा, जालौन, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, चंदौली, अम्बेडकरनगर, संभल, बिजनौर, अमरोहा में आचार संहिता उल्लघंन के कुल 30 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही अब तक 3 हजार से अधिक अवैध शस्त्र, 145 बम और 67 अवैध हथियारों के कारखाने बरामद हुए है. वहीं इस दौरान कुल 2,734 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किए गए है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के 3 दिन बचे, कांग्रेस के लिए मथुरा सीट बनी चुनौती, क्या हेमा मालिनी को टक्कर देंगे बॉक्सर विजेंदर? - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 1, 2024, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.