ETV Bharat / state

पुलिस गिरफ्त से मुलजिम फरार होने पर कार्रवाई, एसपी ने लाडनूं थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर - Accused flee from police custody

पुलिस गिरफ्त से पॉक्सो एक्ट के मामले का एक मुलजिम फरार हो गया. इस मामले में एसपी ने लाडनूं थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है.

Ladnun SHO line hajir by SP
लाडनूं थाना प्रभारी लाइन हाजिर (ETV Bharat Kuchman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 9:21 PM IST

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के पुलिस थाना लाडनूं में पदस्थापित सीआई महिराम विश्नोई को जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस गिरफ्त से पॉक्सो एक्ट के मुलजिम के फरार होने पर की गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि एक पॉक्सो एक्ट के मामले में जांच अधिकारी के रूप में सीआई महीराम विश्नोई जयपुर में मुलजिम को साथ लेकर वारदात के लिए प्रयुक्त वाहन की बरामदगी और मौका-ए-वारदात की शिनाख्तगी के लिए गए थे. वहां से रामगंज मंडी पहुंचने पर जाम की हालत देख कर पॉक्सो एक्ट का मुलजिम रोहित चौधरी मौका पाकर शातिराना अंदाज में उनके वाहन का दरवाजा खोल कर अचानक कूद कर भाग गया. थानाधिकारी व कांस्टेबल ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ नहीं आया.

पढ़ें: झालावाड़: जेल ले जाते समय रास्ते में से फरार हुआ मुलजिम, तलाश में जुटी पुलिस

आखिरकार उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और रामंगज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. मुलजिम पर एक नाबालिग लड़की के दो बार अपहरण का आरोप है. उसके खिलाफ जयपुर और लाडनूं में एफआईआर दर्ज है. लाडनूं पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने से पहले उसे जयपुर की जोबनेर पुलिस भी गिरफ्तार करके जेल भिजवा चुकी थी.

थानाधिकारी व कांस्टेबल को धक्का मारकर भागा मुलजिम: इस सम्बंध में लाडनूं थानाधिकारी महीराम विश्नोई पुत्र ने पुलिस थाना रामगंज जिला जयपुर उत्तर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सीआई विश्नोई ने अपनी इस रिपोर्ट में लिखा है कि वे गत 26 जून को सुबह 10.44 बजे अपने साथ जाप्ता लेकर प्राइवेट वाहन लेकर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार मुलजिम रोहित चौधरी (20) पुत्र रामदेव जाट को पॉक्सो कोर्ट, नागौर में पेश करने गए थे. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस कस्टडी का रिमांड दिया. इसके बाद वे नागौर से रवाना होकर घटनास्थल की तस्दीक व वाहन जब्त करने के लिए जयपुर के जोबनेर आए. इसके बाद रामगंज थाना इलाके में जाम के दौरान मुलजिम दोनों पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया.

पढ़ें: झालावाड़ : आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

इस मामले में पकड़ा गया था आरोपी: लाडनूं पुलिस थाने में जयपुर के सांगानेर क्षेत्र की एक महिला द्वारा रोहित चौधरी के विरूद्ध एक रिपोर्ट गत 11 जून को दर्ज करवाई गई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी महिला की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर भगा ले गया. बाद में लड़की और युवक दोनों जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. कुछ खाने-पीने के कारण इन्हें कोई तकलीफ हुई थी. वहां से पुलिस ने दोनों को दस्तयाब किया. आरोपी युवक को पुलिस ने स्वस्थ होने पर उसे कोर्ट में पेश करके उसका रिमांड लिया.

पढ़ें: घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत...आरोपी फरार

पहले भी मुलजिम ने इसी लड़की का किया था अपहरण: 11 जून को लड़की के अपहरण से पूर्व भी रोहित चौधरी ने गत 30 अप्रैल को उसका अपहरण किया था. इसकी रिपोर्ट जयपुर के जोबनेर पुलिस थाना में दर्ज की गई थी. इस मामले में भी वह जेल गया था और जमानत पर रिहा किया गया था. जेल से आते ही लड़की के उस क्षेत्र में नहीं होने पर उसका पता लगा कर वह लाडनूं तहसील के गांव तक आया और लड़की को फिर भगाकर जयपुर ले गया.

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के लाडनूं क्षेत्र के पुलिस थाना लाडनूं में पदस्थापित सीआई महिराम विश्नोई को जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस गिरफ्त से पॉक्सो एक्ट के मुलजिम के फरार होने पर की गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि एक पॉक्सो एक्ट के मामले में जांच अधिकारी के रूप में सीआई महीराम विश्नोई जयपुर में मुलजिम को साथ लेकर वारदात के लिए प्रयुक्त वाहन की बरामदगी और मौका-ए-वारदात की शिनाख्तगी के लिए गए थे. वहां से रामगंज मंडी पहुंचने पर जाम की हालत देख कर पॉक्सो एक्ट का मुलजिम रोहित चौधरी मौका पाकर शातिराना अंदाज में उनके वाहन का दरवाजा खोल कर अचानक कूद कर भाग गया. थानाधिकारी व कांस्टेबल ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ नहीं आया.

पढ़ें: झालावाड़: जेल ले जाते समय रास्ते में से फरार हुआ मुलजिम, तलाश में जुटी पुलिस

आखिरकार उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और रामंगज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. मुलजिम पर एक नाबालिग लड़की के दो बार अपहरण का आरोप है. उसके खिलाफ जयपुर और लाडनूं में एफआईआर दर्ज है. लाडनूं पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने से पहले उसे जयपुर की जोबनेर पुलिस भी गिरफ्तार करके जेल भिजवा चुकी थी.

थानाधिकारी व कांस्टेबल को धक्का मारकर भागा मुलजिम: इस सम्बंध में लाडनूं थानाधिकारी महीराम विश्नोई पुत्र ने पुलिस थाना रामगंज जिला जयपुर उत्तर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सीआई विश्नोई ने अपनी इस रिपोर्ट में लिखा है कि वे गत 26 जून को सुबह 10.44 बजे अपने साथ जाप्ता लेकर प्राइवेट वाहन लेकर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार मुलजिम रोहित चौधरी (20) पुत्र रामदेव जाट को पॉक्सो कोर्ट, नागौर में पेश करने गए थे. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस कस्टडी का रिमांड दिया. इसके बाद वे नागौर से रवाना होकर घटनास्थल की तस्दीक व वाहन जब्त करने के लिए जयपुर के जोबनेर आए. इसके बाद रामगंज थाना इलाके में जाम के दौरान मुलजिम दोनों पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया.

पढ़ें: झालावाड़ : आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

इस मामले में पकड़ा गया था आरोपी: लाडनूं पुलिस थाने में जयपुर के सांगानेर क्षेत्र की एक महिला द्वारा रोहित चौधरी के विरूद्ध एक रिपोर्ट गत 11 जून को दर्ज करवाई गई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी महिला की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर भगा ले गया. बाद में लड़की और युवक दोनों जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. कुछ खाने-पीने के कारण इन्हें कोई तकलीफ हुई थी. वहां से पुलिस ने दोनों को दस्तयाब किया. आरोपी युवक को पुलिस ने स्वस्थ होने पर उसे कोर्ट में पेश करके उसका रिमांड लिया.

पढ़ें: घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत...आरोपी फरार

पहले भी मुलजिम ने इसी लड़की का किया था अपहरण: 11 जून को लड़की के अपहरण से पूर्व भी रोहित चौधरी ने गत 30 अप्रैल को उसका अपहरण किया था. इसकी रिपोर्ट जयपुर के जोबनेर पुलिस थाना में दर्ज की गई थी. इस मामले में भी वह जेल गया था और जमानत पर रिहा किया गया था. जेल से आते ही लड़की के उस क्षेत्र में नहीं होने पर उसका पता लगा कर वह लाडनूं तहसील के गांव तक आया और लड़की को फिर भगाकर जयपुर ले गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.