ETV Bharat / state

रणथंभौर में बंद है सफारी, फिर भी लग्जरी गाड़ियों से अंदर पहुंचे लोग, 14 गाड़ियां जब्त, मिलीभगत के आरोप - Ranthambore National Park

मानसून के चलते रणथंभौर नेशनल पार्क बंद है. इसके बावजूद एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें कई लग्जरी गांड़ियों में लोग रणथंभौर नेशनल पार्क अंदर जाकर चहलकदमी कर रहे हैं. वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी 14 लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

रणथंभौर में अवैध घुसपैठ
रणथंभौर में अवैध घुसपैठ (ETV Bharat Sawai Madhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 6:37 PM IST

रणथंभौर में अवैध घुसपैठ (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में अवैध रूप से लग्जरी गाड़ियों की घुसपैठ के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 14 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है. वन विभाग द्वारा जब्त की गई सभी लग्जरी गाड़ियां राजस्थान, हरियाणा, एमपी, यूपी और महाराष्ट्र नंबरों की हैं. अवैध तरीके से रणथंभौर के जोन नंबर आठ के जंगल में लग्जरी गाड़ियों के घुसने का मामला उजागर होने के बाद रणथंभौर के सीसीएफ अनूप और डीएफओ रामानंद भाकर ने कार्रवाई करते हुए 14 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है.

डीएफओ रामानंद भाकर ने कहा कि वन विभाग ने बीती रात को 5 और शेष गाड़ियों को विभिन्न होटलों से जब्त किया है. मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है और अनुसंधान के बाद जब्त की गई गाड़ियों एवं सबंधित दोषियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की शाम को एडवेंचर टूर के नाम पर एक दर्जन से भी अधिक लग्जरी गाड़ियां रणथंभौर के जोन नंबर 8 में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गई थी, जबकि प्रदेश भर में मानसून के चलते सफारी बंद है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.

इसे भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए बंद किए गए रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन, जानें इसके पीछे की वजह - Ranthambore National Park

15 अगस्त की शाम का वीडियो : वीडियो में रणथंभौर के जंगल के भीतर गाड़ियों से उतरकर लोग चहलकदमी भी करते नजर आ रहे हैं, जहां टाइगर का मूवमेंट रहता है. इस जगह बिना वन विभाग की इजाजत के जाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार एक दर्जन लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर नेशनल पार्क के जोन नंबर 8 में ये लोग कैसे पहुंच गए. रणथंभौर नेशनल पार्क बारिश काल में तीन महीने के लिए बंद है. वीडियो 15 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है.

डीएफओ ने जानकारी दी कि सभी गाड़ियां बालास चौकी से नेशनल पार्क से प्रवेश हुई और हिंदवाड़ के रास्ते होते हुए जंगल से बाहर निकली.यह पूरा इलाका क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के अंतर्गत आता है. इस जगह किसी भी सूरत में किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आए रणथंभौर वन प्रशासन ने गाड़ियां जब्त कर ली हैं.

रणथंभौर में अवैध घुसपैठ (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर : रणथंभौर नेशनल पार्क में अवैध रूप से लग्जरी गाड़ियों की घुसपैठ के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 14 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है. वन विभाग द्वारा जब्त की गई सभी लग्जरी गाड़ियां राजस्थान, हरियाणा, एमपी, यूपी और महाराष्ट्र नंबरों की हैं. अवैध तरीके से रणथंभौर के जोन नंबर आठ के जंगल में लग्जरी गाड़ियों के घुसने का मामला उजागर होने के बाद रणथंभौर के सीसीएफ अनूप और डीएफओ रामानंद भाकर ने कार्रवाई करते हुए 14 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया है.

डीएफओ रामानंद भाकर ने कहा कि वन विभाग ने बीती रात को 5 और शेष गाड़ियों को विभिन्न होटलों से जब्त किया है. मामले को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है और अनुसंधान के बाद जब्त की गई गाड़ियों एवं सबंधित दोषियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की शाम को एडवेंचर टूर के नाम पर एक दर्जन से भी अधिक लग्जरी गाड़ियां रणथंभौर के जोन नंबर 8 में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर गई थी, जबकि प्रदेश भर में मानसून के चलते सफारी बंद है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.

इसे भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए बंद किए गए रणथंभौर नेशनल पार्क के पांच जॉन, जानें इसके पीछे की वजह - Ranthambore National Park

15 अगस्त की शाम का वीडियो : वीडियो में रणथंभौर के जंगल के भीतर गाड़ियों से उतरकर लोग चहलकदमी भी करते नजर आ रहे हैं, जहां टाइगर का मूवमेंट रहता है. इस जगह बिना वन विभाग की इजाजत के जाना मुमकिन नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार एक दर्जन लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर नेशनल पार्क के जोन नंबर 8 में ये लोग कैसे पहुंच गए. रणथंभौर नेशनल पार्क बारिश काल में तीन महीने के लिए बंद है. वीडियो 15 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है.

डीएफओ ने जानकारी दी कि सभी गाड़ियां बालास चौकी से नेशनल पार्क से प्रवेश हुई और हिंदवाड़ के रास्ते होते हुए जंगल से बाहर निकली.यह पूरा इलाका क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के अंतर्गत आता है. इस जगह किसी भी सूरत में किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आए रणथंभौर वन प्रशासन ने गाड़ियां जब्त कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.