ETV Bharat / state

मस्तूरी का पियक्कड़ टीचर निलंबित, चखना के साथ स्कूल में पी थी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

Action On Teacher Drink Alcohol in school बिलासपुर जिले के मस्तूरी में शराबखोरी करते एक शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है.आरोपी शिक्षक स्कूल में प्रधानपाठिका के सामने पैग बनाकर गटकते दिख रहा है.इस पियक्कड़ शिक्षक को किसी भी बात का डर नहीं है. वहीं इस मामले में डीईओ ने संज्ञान लेने के बाद जांच के बाद दारूबाज शिक्षक पर कार्रवाई की है.Video goes viral in Masturi

Action On Teacher Drink Alcohol in school
मस्तूरी का पियक्कड़ टीचर स्कूल में दारू पीकर मस्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 4:22 PM IST

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक में पियक्कड़ टीचर की मनमानी का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर के सिर पर नशा इस कदर हावी था कि उसे ये तक नहीं पता था कि वो बैठा कहा हैं. स्कूल के ऑफिस में शिक्षकों के सामने ये दारूबाज टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.इस मामले की जानकारी जब मीडिया को लगी तो मौके पर जाकर दारूबाज शिक्षक की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया.इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने पियक्कड़ टीचर पर कार्रवाई की है.

कहां का है मामला ? : ये पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला मचहा गांव का है. जहां शिक्षक संतोष कुमार केवट स्कूल खुलने के काफी देर बाद पहुंचा.बच्चों के क्लास रूम में जाने के बजाय संतोष कुमार सीधे स्कूल के दफ्तर में गया.वहां सबसे पहले इसने टेबल पर चखना निकाला.इसके बाद अपनी जेब से दारू की बोतल निकालकर गटकने लगा.इस बेशर्म और गैरजिम्मेदार शिक्षक को इस बात का भी लिहाज नहीं था कि सामने प्रधान पाठिका और दूसरे शिक्षक भी हैं. आरोपी शिक्षक उन्हीं के सामने शराबखोरी करने लगा.

जिसे बताना है बताओ कोई कुछ नहीं कर सकता : जब इस हरकत की जानकारी मीडिया को लगी तो टीम मौके पर पहुंची.इस दौरान शिक्षक के माथे पर जरा भी शिकन नहीं था.उल्टा शिक्षक अपनी जेब से शराब निकालकर उसका वीडियो बनवाने लगा.टीचर ने मीडिया से कहा कि अच्छे से वीडियो बनाओ ये चखना भी आना चाहिए.ये मेरा रोज का काम है.जिंदगी में काफी टेंशन हैं.ऐसे में हम शराब ना पीए तो क्या करें. आपको जिसको जाकर कहना है कह दीजिए,कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता.

आरोपी शिक्षक निलंबित,अब जांच की तैयारी : पियक्कड़ टीचर की इस हरकत की जानकारी जब डीईओ टीआर साहू को दी गई तो उन्होंने स्कूल जाकर जांच करने को कहा.जांच के बाद अफसरों को जांच प्रतिवेदन तत्काल भेजने को कहा.इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.वहीं नजदीकी थाने में स्कूल के प्रिंसिपल को एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है.वहीं निलंबित शिक्षक पर आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है.

भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला,महतारी वंदन योजना के केवाईसी के लिए आईं थी महिलाएं
एमसीबी में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने में लापरवाही, दोबारा भरना पड़ सकता है फॉर्म

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक में पियक्कड़ टीचर की मनमानी का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर के सिर पर नशा इस कदर हावी था कि उसे ये तक नहीं पता था कि वो बैठा कहा हैं. स्कूल के ऑफिस में शिक्षकों के सामने ये दारूबाज टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.इस मामले की जानकारी जब मीडिया को लगी तो मौके पर जाकर दारूबाज शिक्षक की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया.इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने पियक्कड़ टीचर पर कार्रवाई की है.

कहां का है मामला ? : ये पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला मचहा गांव का है. जहां शिक्षक संतोष कुमार केवट स्कूल खुलने के काफी देर बाद पहुंचा.बच्चों के क्लास रूम में जाने के बजाय संतोष कुमार सीधे स्कूल के दफ्तर में गया.वहां सबसे पहले इसने टेबल पर चखना निकाला.इसके बाद अपनी जेब से दारू की बोतल निकालकर गटकने लगा.इस बेशर्म और गैरजिम्मेदार शिक्षक को इस बात का भी लिहाज नहीं था कि सामने प्रधान पाठिका और दूसरे शिक्षक भी हैं. आरोपी शिक्षक उन्हीं के सामने शराबखोरी करने लगा.

जिसे बताना है बताओ कोई कुछ नहीं कर सकता : जब इस हरकत की जानकारी मीडिया को लगी तो टीम मौके पर पहुंची.इस दौरान शिक्षक के माथे पर जरा भी शिकन नहीं था.उल्टा शिक्षक अपनी जेब से शराब निकालकर उसका वीडियो बनवाने लगा.टीचर ने मीडिया से कहा कि अच्छे से वीडियो बनाओ ये चखना भी आना चाहिए.ये मेरा रोज का काम है.जिंदगी में काफी टेंशन हैं.ऐसे में हम शराब ना पीए तो क्या करें. आपको जिसको जाकर कहना है कह दीजिए,कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता.

आरोपी शिक्षक निलंबित,अब जांच की तैयारी : पियक्कड़ टीचर की इस हरकत की जानकारी जब डीईओ टीआर साहू को दी गई तो उन्होंने स्कूल जाकर जांच करने को कहा.जांच के बाद अफसरों को जांच प्रतिवेदन तत्काल भेजने को कहा.इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.वहीं नजदीकी थाने में स्कूल के प्रिंसिपल को एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है.वहीं निलंबित शिक्षक पर आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है.

भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला,महतारी वंदन योजना के केवाईसी के लिए आईं थी महिलाएं
एमसीबी में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने में लापरवाही, दोबारा भरना पड़ सकता है फॉर्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.